केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बनी अमेठी की वोटर
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024
अमेठी। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की अब वोटर बन गयी है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अबकी लोकसभा में ये पहली बार होगा जब खुद स्मृति ईरानी अपने लिए अपना मतदान करेंगी, दरअसल अमेठी के गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में स्मृति ईरानी ने अपना आवास बनाया है जिसके बाद इसी गांव के बूथ संख्या 347 की मतदाता बन गयी है, स्मृति ईरानी का मतदाता फार्म संख्या 6 पूर्ण होने के बाद उन्हें मतदाता बना दिया गया अब जल्दी ही उनको
अमेठी का वोटर आईडी कार्ड जारी हो जायेगा इसके पहले वो अभी तक मुम्बई के उत्तर पश्चिम क्षेत्र की मतदाता थी, आपको बताते चले की इसके पहले अमेठी के दो स्थानीय रविन्द्र सिंह व संजय सिंह बतौर सांसद वोटर थे, लेकिन ऐसा पहली बार है की कोई बाहरी सांसद पहली बार अमेठी का मतदाता बना है