आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने
भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जैसे ही भागवत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अचानक से गोलियों की आवाज आने लगी। अचानक से गोलियों की आवाज आने से भागवत की सुरक्षा में तैनात गार्ड चौंक गए। घटना इंदौर रेलवे स्टेशन की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत को गांधी नगर ट्रेन से इंदौर से रवाना होना था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लगाए थे। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस बीच एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलैट लेकर आ गया। बुलैट से फटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। जैसे ही बुलैट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के बुलैट से गोलियों की आवाज आ रही थी।
फैक्ट्री में सुपरवाइजर है आरोपी
पुलिस ने स्टंट दिखा रहे इस युवक को हिरासत में लिया। युवक का नाम इंदरराज दांगी बताया गया है। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है। टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक युवक मूलत: नानकपुरा जिला विदिशा का रहने वाला है और सांवेर रोड स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है।
Z सुरक्षा मिली है भागवत हो
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जेड केटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। भागवत आरएसएस यानी संघ के सरसंघचालक हैं। सरसंघचालक ही संगठन का सुप्रीमो होता है। संघ एक हिंदूवादी संगठन है। विश्व के सबसे बड़े गैरसरकारी संगठन होने का दावा करने वाले आरएसएस के प्रमुख की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने उच्च श्रेणी की जेड सुरक्षा दे रखी है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि जेड सुरक्षा मिलने के बाद भी उनके आसपास इस तरह कोई कैसे पहुंच सकता है।