एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, सघन जांच के लिए 494 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किए जा रहे, अपराधिक व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए 4561 लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त कर जमा कराए गए , पुलिस ने 7724 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7856 कारतूस जब्त , 2900.32 किलो विस्फोटक,418 बम बरामद किए गए, अवैध शस्त्र बनाने वाले 148 केन्द्रों को सीज किया गया.
➡लखनऊ-लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान कल,यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर में होगा मतदान, हापुड़, मथुरा,मेरठ,गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर में वोटिंग, दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 91 उम्मीदवारों में 10 महिला प्रत्याशी मैदान में, 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता, 9026051 पुरुष, 7750356 महिला,791 थर्ड जेंडर,8 लोकसभा क्षेत्रों में 17698 मतदेय स्थलों पर मतदान, 8 लोकसभा क्षेत्र मों 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक तैनात , 39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी,28784 होमगार्ड्स तैनात, 60 कंपनी PAC, 239 कम्पनी CAPF और BSF की तैनाती, ITBP,CRPF,CISF, SSB, RPF जवानों की तैनाती की गई, 5066 ग्राम चौकीदार, 105 पीआरडी जवान भी तैनात, प्रदेश के समस्त जिलों में 2316 बैरियर गए बनाए, सीसीटीवी कैमरों से सभी बैरियर किए गए लैस, चुनाव में LIU और सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय, इलेक्शन सेल और नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग.
➡अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, राहुल गांधी ने कहा शक्ति को नष्ट करेंगे- स्मृति, राहुल गांधी 15 साल अमेठी में सांसद रहे है-स्मृति, लेकिन कभी माता रानी के आगे माथा नहीं टेका-स्मृति, राहुल गांधी अहंकारी है- स्मृति ईरानी , राम के नाम को राहुल गांधी नहीं मानते है-स्मृति, राहुल गांधी सनातन का अपमान करते हैं-स्मृति, ‘राहुल,प्रियंका,सोनिया ने राम मंदिर का न्योता ठुकराया’, आज शुक्ल बाज़ार में भागवत का पाठ होता है-स्मृति , ‘कांग्रेस की सरकार में लोग पाठ नहीं कर पाते थे’, 262 गांव में पहली बार सड़क बनाने का काम किया-स्मृति , राहुल गांधी अमेठी के क्षेत्र का नाम तक नहीं जानते-स्मृति , राहुल गांधी की ना कोई नीति है ना कोई नियत- स्मृति, वायनाड से कौरव अमेठी आएंगे- स्मृति ईरानी, ‘राहुल कहते है मशीन में आलू डालो सोना निकलेगा’, पांच साल से जनता मशीन ढूंढ रही है- स्मृति.
➡बरेली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, जनता का स्नेह मेरे जीवन की पूजा-पीएम, बरेली के आंवला में पीएम मोदी की जनसभा, देश के कोने कोने से एक ही आवाज-पीएम, फिर एक बार मोदी सरकार- पीएम मोदी, आपका प्यार ही मेरे जीवन की पूंजी-पीएम,इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण में जुटा है-पीएम, BJP सरकार ने मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया-PM, BJP सरकार ने मुफ्त राशन योजना चलाई-PM, ‘आने वाले समय में नारी शक्ति का विस्तार’, माता-बहनों को आयुष्मान योजना दी- पीएम, उत्तर प्रदेश का भाग्य बदल रहा है- पीएम, युवा,गरीब,किसान को सशक्त कर रही BJP-पीएम, विकास के लिए मजबूत नींव जरूरी- पीएम, योगी जी के नेतृत्व में यूपी का भाग्य बदला-PM, जनता के आशीर्वाद से राम मंदिर बना- पीएम, बुजुर्गों को बीमा कवर की गारंटी- पीएम मोदी, गरीबों के इलाज की जिम्मेदारी मेरी- पीएम, विपक्ष ने श्याम को नहीं छोड़ा- पीएम मोदी, कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया- पीएम, राम मंदिर का न्यौता ठुकराया गया- पीएम
आने वाले 5 साल देश के लिए अहम-पीएम, आज किसानों को उनका हक मिल रहा है-PM, 70 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज-PM, ‘देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करना है’, वो कहते हैं आपकी सम्पत्ति की जांच होगी-PM, ये सब लूटकर अपने वोटबैंक को बांट देंगे-PM, आपकी सम्पत्ति का एक्सरे किया जाएगा-PM, आपकी बचत पर कांग्रेस की बुरी नजर-पीएम, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है-PM.
➡रायबरेली-बेटे ने माता-पिता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने एंबुलेंस से पहुंचाया सीएचसी , हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा गांव की घटना.
➡कन्नौज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कन्नौज का फैसला सोच समझ कर लिया-अखिलेश, कन्नौज से मेरा गहरा रिश्ता है- अखिलेश यादव, यही से चलकर मैंने राजनीति सीखी है- अखिलेश, मैं कन्नौज के बीच में हमेशा बना रहा हूं-अखिलेश, हर इलेक्शन नेता के लिए परीक्षा होती है-अखिलेश, ‘थाली की तरह ही गारंटी की घंटी बीजेपी दे रही है’ , ‘79 सीट पर बीजेपी हार गई है एक पर बस लड़ाई है’.
➡हापुड़-तेंदुए की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी, हापुड़, मेरठ, बिजनौर, नोएडा टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से तेंदुए को खोजने में जुटी , तेंदुए ने चार किसानों पर हमला कर किया था घायल, थाना बहादुरगढ़ के गांव सलारपुर का मामला.
➡हापुड़-थाने से चंद कदमों की दूरी पर युवती से छेड़छाड़, बीच सड़क पर मनचले ने युवती से की छेड़छाड़, राहगीरों ने मनचले की जमकर पिटाई की, पुलिस ने आरोपी मनचले को हिरासत में लिया, मनचले की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡मैनपुरी -अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव कर रहीं प्रचार, मां डिंपल यादव के लिए लोगों से मांग रहीं वोट , किशनी विधानसभा में डिंपल यादव के लिए जनसंपर्क, 7 मई को सपा के पक्ष में मतदान की अपील की, अदिति यादव के प्रचार में भारी भीड़ जुट रही है
➡मैनपुरी -घरेलू कलह के चलते नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मृतका की दो माह पहले हुई थी शादी , पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शहर कोतवाली के पड़रिया गांव की घटना.
➡प्रयागराज-खुल्दाबाद थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, आग के चलते कई गाड़ियां जलकर राख हुई, 3 फोर व्हीलर और कई टू व्हीलर गाड़ियां जली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, खुल्दाबाद थाने में खड़ी थी सीज हुई गाड़ियां.
➡हरदोई-मासूम बच्ची से नाबालिग किशोर ने किया दुष्कर्म, स्कूल में बेहोशी की हालत में मिली मासूम बच्ची, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया अरेस्ट, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡मऊ -बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी पिता की हत्या, रुपयों के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी बेटे अरविंद को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद की, 22 अप्रैल को सोते समय बाबूराय की हुई थी हत्या, मधुबन थाना क्षेत्र के कठघरा महलु का मामला.
➡बलिया -जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में लगी आग , सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी, आग बुझाने की कोशिश की जा रही, स्थिति नियंत्रण में है , कोई जनहानि नहीं हुई - CFO, कार्यालय पूरी तरह सुरक्षित है - CFO.
➡शाहजहांपुर-शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा, पहले इंडी गठबंधन वालों का नारा क्या होता था-पीएम, जो जमीन सरकारी है,वो जमीन हमारी है- पीएम, योगी जी की सरकार ने इन्हें सही जगह पहुंचाया-PM.
➡इटावा -जसवंतनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, भारत का दुनिया के अंदर सम्मान है- सीएम योगी, ‘आतंकवाद, नक्सलवाद को सही जगह पहुंचाने का काम किया’, ‘कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है’, क्या सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहिए था ?- सीएम, सपा जबरदस्ती कांग्रेस के गले में हार बनना चाहती है- सीएम, ‘देश के संसाधनों पर मुसलमान के अधिकार की वकालत करेंगे’, देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं- सीएम, यह चुनाव के सामान्य चुनाव नहीं है- सीएम, जब कांग्रेस की सत्ता भी तो गरीब भूखा मरता था- सीएम, ‘कांग्रेस और सपा के लोग संपत्ति हड़पने का कार्य करेंगे’ , कांग्रेस के लोगों की बहुत बुरी दृष्टि है- सीएम.
➡मैनपुरी -डिंपल यादव का बयान , ‘सब एक होकर वोट डालेंगे तो बदलाव ला सकते हैं’ , गलत शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए- डिंपल, चुनाव आयोग को कुछ स्टेप्स लेने चाहिए- डिंपल, ‘भावनाओं का प्रयोग कर वोट बटोरने का काम भाजपा करती है’, अब लोगों को संविधान बचाना है- डिंपल यादव, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है- डिंपल यादव.
➡आगरा -कृषि उत्पादन मंडी समिति में चोरी की वारदात, सरसों से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली माल समेत हुआ चोरी, ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे थे सरसों के 170 पैकेट, माल समेत ट्रैक्टर चुरा ले गया चोर, पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने थाने में की शिकायत, थाना अछनेरा क्षेत्र की मंडी समिति का मामला.
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट , माताओं-बहनों का स्नेह देखकर आंखों में आंसू हैं-पीएम, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का - पीएम मोदी, लक्ष्मीकांत जी यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है-पीएम, हम इन बारीकियों का ध्यान दें-पीएम नरेंद्र मोदी , घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करें-पीएम मोदी.
➡दिल्ली-दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में रखे प्लास्टिक के पाइप में आग लगी, आग लगने से इलाके में चारों तरफ अफरा तफरी, सूचना पर पुलिस-दमकल की टीम मौके पर पहुंची, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू , भीषण आग में लाखों रुपए का सामान खाक हुआ, ओखला के जामियानगर सेलिंग क्लब रोड का मामला.