एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के संकल्प-पत्र के संबंध में प्रेसवार्ता, चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है-सीएम, बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है-सीएम, बीजेपी ने घोषणापत्र नहीं संकल्प पत्र जारी किया-सीएम, बीजेपी 4 बड़े मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी है-सीएम, जो मोदी जी का मिशन है हम सबका विजन है-सीएम, संकल्प पत्र मोदी की गारंटी पर देश को विश्वास है-सीएम, नये भारत का दर्शन आज बीजेपी की वजह से हुआ है-सीएम,. संकल्प पत्र में सभी का ध्यान रखा गया है-सीएम योगी , 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम, योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सभी को मिला है-सीएम , 60 करोड़ लोगों को पांच लाख की आयुष्मान बीमा योजना, योजना आगे भी जारी रहेगी ऐसा आश्वासन दिया है-सीएम, 4 करोड़ लोगों को पीएम आवास दिया गया-सीएम योगी, 3 करोड़ आवास और उपलब्ध कराये जाएंगे-सीएम योगी, 12 करोड़ पीएम किसान निधि में 6 हज़ार देना है-सीएम, संकल्प पत्र में नेशन भारत को आगे बढ़ाया है-सीएम योगी, आत्मनिर्भर,विकसित भारत को लेकर चुनाव लड़ रहे-सीएम, लोन की सुविधा 10 लाख से 20 लाख की गई-सीएम योगी.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , 80 में 80 सीट जीतने का लक्ष्य है-केशव मौर्य, बीजेपी का कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहा-केशव, 2047 के दिये हुए लक्ष्य को पूरा करने में लगे हैं-केशव, जो सीटें हम हारे हैं वो भी जीतने जा रहे हैं-केशव, कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं-केशव मौर्य, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम बनना नहीं है-केशव , अखिलेश यादव के कुंडली में सीएम बनना नहीं है-केशव, मैनपुरी का चुनाव जनता ने तय कर लिया है-केशव, राहुल गांधी को हराने के लिए तैयार हैं- केशव मौर्य , 'विपक्ष जब मिलकर लड़े थे तब चुनौती नहीं थी,अब कहां है', विपक्ष का गठबंधन लगातार बिखर रहा है-केशव मौर्य , इंडिया गठबंधन लगभग समाप्त हो चुका है-केशव मौर्य , जनता चाहती है नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने-केशव.
➡लखनऊ- चुनाव आयोग से जुड़ी आज की बड़ी खबर , 100 करोड़ से ज्यादा हर दिन जब्त, EC ने 4,650 करोड़ रुपये जब्त किये, 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ की जब्त, 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा जब्त.
➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा का बयान, ‘इस बार वोट प्रतिशत को बढ़ाने के तमाम प्रयास किए गये, ‘सरकारी नौकरी में तैनात महिलाओं को ख़ास छूट दी जाएगी’,‘वो अपने घर के पास वाले पोलिंग बूथ पर तैनात हो सकेंगी’,‘पति-पत्नी दोनों की चुनावी ड्यूटी लगती है तो रियायत दी जाएगी’,पति-पत्नी में से एक को रियायत दी जाएगी- नवदीप रिनवा, ‘बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए घर में ही वोट देने की सुविधा’.
➡लखनऊ- लखनऊ के शहीद स्मारक पर होगा विरोध प्रदर्शन, मुस्लिम शिया धर्मगुरु करेंगे लखनऊ में प्रदर्शन, जन्नतुल बकी के पुनर्निर्माण की करेंगे मांग, बुधवार 17 अप्रैल को जलसे में धर्मगुरु करेंगे मांग, सऊदी हुकूमत को मेमोरेंडम भेजकर की जाएगी मांग, मौलाना यासूब अब्बास समेत उलमा रहेंगे मौजूद, मुसलमानों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील.
➡बिजनौर - हरियाणा के CM नायब सिंह और जयंत पहुंचे सभा स्थल, लोकसभा RLD प्रत्यशी चन्दन चौहान के लिए जनसभा, सीएम, जयंत चौधरी ने जनता से वोटों की अपील की, नुमाइश ग्राउंड में हरियाणा सीएम व जयंत की जनसभा.
➡गोरखपुर- राशन की दुकान पर वितरण को लेकर हुआ विवाद, घटतौली को लेकर युवक ने किया था विरोध, कोटेदार के लोगों ने युवक और उसके भाई को पीटा, पुलिस पर कोटेदार का पक्ष लेने का आरोप , कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया, पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, दारोगा घनश्याम और सिपाही जगराम को दांत से काटा गया, सात नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज, पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, सहजनवा के तेनुआरी गांव का मामला.
➡कन्नौज - द्वारचार के दौरान हुए विवाद के चलते वापस लौटी बारात, दूल्हे के भाई का लड़की पक्ष से किसी बात पर हुआ था विवाद, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस दोनों पक्षों में कराती रही समझौते का प्रयास, काफी कोशिश के बाद भी लड़की पक्ष नहीं हुआ शादी को राजी, तहरीर पर दूल्हे के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के लिटिल स्टार गेस्ट हाउस का मामला.
➡सहारनपुर-आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की चुनावी रैली, बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल के समर्थन में रैली, जयंत चौधरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बीजेपी सरकार में किसान भाइयों का भला हुआ-जयंत, व्यापारी समाज का बीजेपी सरकार में भला हुआ-जयंत.
➡सहारनपुर-सहारनपुर से RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, पूर्व की सरकारों ने किसानों को कुछ नहीं दिया, कांग्रेस ने 70 साल देश पर राज किया- जयंत चौधरी, लेकिन किसानों का वोट लेने का कार्य किया- जयंत, किसानों को कभी सम्मान नहीं दिया- जयंत चौधरी, पीएम मोदी किसानों के लिए कार्य कर रहे है- जयंत, ‘पीएम मोदी ने किसानों को सबसे बड़ा सम्मान दिया’ , ‘चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किया सम्मानित’.
➡ललितपुर- सास को मरणासन्न कर दुधमुंही बेटी को छीन ले जाने का मामला, 6 दिन बाद भी 6 माह की बच्ची को नहीं खोज पाई पुलिस, दुधमुंही पुत्री के वियोग में मां की हालत बिगड़ी, महिला का पति बच्ची को छीनकर ले गया था, महिला थाना,सिविल लाइन पुलिस की लापरवाही उजागर, बच्चों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल कॉलोनी निवासी भयभीत, सदर कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइन अस्पताल कॉलोनी का मामला.
➡बहराइच - , कुत्ते के काटने से बुजुर्ग के पागल होने का मामला, खैरी घाट के अरनावा गांव निवासी बुजुर्ग हुआ पागल, खबर चलने के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, डीएम ने टीकाकरण कराने को लेकर दिया आदेश, घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर दिया आदेश.
➡मिर्जापुर - बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का बयान,‘मिर्जापुर में आकर देखना चाहिए कितना विकास हुआ’,‘कांग्रेस ने 6 दशक से किया गरीब जनता को लूटने काम, अखिलेश नहीं कर रहे विकास की बात- अरुण सिंह, सपा हमेशा से जाति और धर्म की करती है बात- अरुण .
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बुजुर्ग ने सुबह दुकान खोलकर फांसी के फंदे पर लटका, बुजुर्ग के बेटे ने दुकान खोलकर पिता को लटकता देखा, पिता का शव लटकता देख बेटे ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के टैगोर स्कूल पास के मामला.
➡फिरोजाबाद - 20 दिनों से नहीं पहुंच रहा पीने का पानी, नवरात्रि के दिनों में हो रही है लोगों को परेशानी, नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, लोगों ने पानी नहीं तो बोट नहीं का लगाया नारा, सड़कों पर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, नगर निगम सहरीय के मोहल्ला सविता नगर का मामला.
➡मथुरा - राबर्ट वाड्रा पहुंचे वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर , भगवान बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन-पूजन, बांके बिहारी के दर्शन कर बहुत खुश होने की कही बात, मेरा पूरा परिवार देश के साथ लगा हुआ है- राबर्ट वाड्रा, लोगों की समस्या समझ रहे हैं और उनका समाधान करेंगे, लोग राहुल और प्रियंका की मेहनत समझें - राबर्ट वाड्रा, एक सेक्युलर देश की पहचान कायम रखनी है- राबर्ट वाड्रा.
➡सोनभद्र- हवन कुंड से निकले धुएं से परेशान मधुमक्खियों ने किया हमला, मधुमक्खियों के हमले से व्रतधारी महिलाओं सहित कई लोग घायल, अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी, मधुमक्खियों का झुंड वापस जाने पर पूजा कार्यक्रम हुआ संपन्न, घायलों को पहुचाया गया सीएचसी सेंटर, चैती छठ पूजा के दौरान घटी घटना, दुद्धी थाना क्षेत्र के छठ घाट का मामला.
➡आगरा - केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान, आगरा से विपक्ष का प्रत्याशी कौन कोई नहीं जानता - बघेल, मोदी और योगी के नेतृत्व में हो रही ऐतिहासिक जीत- बघेल, आगरा लोकसभा के लिए नामांकन कर रहे हैं बघेल, आगरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं एसपी सिंह बघेल.
➡पीलीभीत- राज्यसभा सांसद बृजलाल खाबरी विपक्ष पर बरसे, सपा सरकार में गुंडे माफियाओं की सरकार थी- बृजलाल, वरुण गांधी ने पीलीभीत में कोई काम नहीं कराया- बृजलाल, वरुण का टिकट काटकर पार्टी ने बहुत अच्छा संदेश दिया है- बृजलाल, योगी सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर होकर उभरी है- बृजलाल.
➡अलीगढ़- मुस्लिम व्यक्ति को हाथ में कलावा बांधना पड़ा भारी, हिन्दू युवक ने शक होने पर कबाड़ी वाले को पकड़ कर पीटा, हिन्दू इलाके में कबाड़ खरीद कर मजदूरी करता हैं व्यक्ति, कलावा हाथ में बंधा देख नहीं होता मुस्लिम होने का शक, मुनाफा कमाने के फेर में पीड़ित बांधता था कलावा, मारपीट का वीडियो वायरल,सासनी गेट इलाके का मामला.
➡कानपुर - इरफान सोलंकी को पुलिस लेकर कानपुर आ रही थी, बीच रास्ते में ही उसे महाराजगंज वापस कर दिया गया, आगजनी मामले आज दोपहर बाद आ सकता है फैसला, आगजनी मामले में MP/MLA कोर्ट सुना सकती है फैसला, महाराजगंज जेल में बंद हैं सपा विधायक इरफान सोलंकी.
➡शामली - प्रॉपर्टी डीलर से परेशान युवक ने खाया जहर, जहर खाने के बाद अपना वीडियो बनाकर किया वायरल, पीड़ित युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, युवक ने मौत से पहले 2 प्रॉपर्टी डीलरों के खोले नाम, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, कैराना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी -भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने किया नामांकन, नामांकन सभा में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ता का जोश देख कर गदगद हुए डिप्टी सीएम, ‘यही जोश और यह भीड़ ही मैनपुरी में भगवा लहराएगी’.
➡सीतापुर - महुआ तोड़ने गए बच्चे से एक लड़की के सिर में लगा डंडा, सिर पर डंडा लगने से लड़की की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने लड़के को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी, थाना तंबौर इलाके का मामला.
➡सीतापुर- पुलिस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शख्स और पुलिस के सिपाहियों में हुई नोकझोंक, लालबाग चौराहे पर किसी बात को लेकर हुई नोकझोंक, शख्स का आरोप सिपाहियों ने रात 12 बजे बुलाकर मांगे रुपये, शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, शहर कोतवाली के लालबाग़ का बताया जा रहा है वीडियो.
➡मऊ- ऊर्जा मंत्री ने 24 योजनाओं का संकल्प पत्र किया जारी,‘देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही बीजेपी’.
➡मेरठ- मेरठ बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का बयान , ये जनसंपर्क सिर्फ जोड़ने के लिए जनसंपर्क है- अरुण गोविल, हर जगह के मुद्दे जरूर होते हैं- अरुण गोविल, मेरठ में ट्रैफिक जाम बहुत रहता है-अरुण गोविल, मेरठ में बहुत जगह सड़कें खराब हैं- अरुण गोविल, पूरी टीम के साथ मिलकर मुद्दों पर काम करेंगे-गोविल, मुझसे जब भी पूछा गया मैं कहता हूं मेरठ का हूं-गोविल.
➡बरेली - भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कराया नामांकन, कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन का पहला सेट, कुछ देर बाद जुलूस के साथ दूसरा सेट दाखिल करने आयेंगे.
➡बांदा - शराब की दुकान में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 फरार, पुलिस ने चोरी के 90 पाउच किए बरामद, 2 तमंचे सहित 3 जिंदा कारतूस किए बरामद, बबेरू थाना क्षेत्र के कमासिन इलाके का मामला.
➡हमीरपुर- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्टी का किया खुलासा, जलालपुर पुलिस ने बने अधबने 19 असलहे किए बरामद, असलहों के साथ असलहे बनाने वाले उपकरण भी बरामद, पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार.
➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिलेश यादव, अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में है जनसभा, बघरा के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज में जनसभा.
➡प्रतापगढ़- भाजपा ने संकल्प पत्र को लेकर की प्रेसवार्ता, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने संकल्प पत्र के बारे में बताया, गरीब परिवार की सेवा करना मोदी की गारंटी है- शंकर गिरी, रायबरेली जीतकर कांग्रेस का सूपड़ा होगा साफ- प्रदेश मंत्री, विपक्ष पहले तय कर ले कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा- शंकर गिरी.
➡बुलंदशहर- सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव, पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी, महिला के कंकाल की भी अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, सिकंदराबाद में 36 घंटे पहले मिला था महिला के कंकाल, सिकंदराबाद के गुलावठी रोड का मामला.
➡फर्रुखाबाद - सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, आग लगने से एंबुलेंस में धूं-धूं कर जली, आग लगने से सीएचसी राजेपुर में मचा हड़कंप, पानी डालकर बुझाई गई आग, सीएचसी में काफी समय से कबाड़ में खड़ी थी एम्बुलेंस, ब्लॉक राजेपुर की सीएचसी का मामला.
➡मेरठ- दलित युवक की जूते से पिटाई का वीडियो वायरल, स्पोर्ट्स कारोबारी ने गुर्गे भेजकर दलित युवक की पिटाई कराई, आधा दर्जन युवकों ने सरेआम दलित को पीटकर बनाया वीडियो, अपमानित करने के लिए पिटाई का वीडियो किया वायरल, स्पोर्ट्स का सामान बेचने पर करवाई गई पिटाई, वायरल वीडियो के बाद थाने में पीड़ित दलित की सुनवाई नहीं, पीड़ित ने SSP को वीडियो सौंपकर न्याय की गुहार लगाई, ब्रह्मपुरी पुलिस ने स्पोर्ट्स कारोबारी के दबाव में नहीं की कार्रवाई.
➡बरेली- घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, चंद मिनट में जलकर राख हुई कार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, शरारतीतत्व द्वारा कार में आग लगाने की आशंका, बहेड़ी थाना क्षेत्र के युग निर्माण स्कूल के पास की घटना.
➡मसूरी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, आयोजित विजय संकल्प रैली में संबोधन, विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना है-धामी, 400 पार के नारे को आगे बढ़ाना है-पुष्कर सिंह धामी, मोदी के नेतृत्व में देश का निर्माण हो रहा-धामी, पीएम ने अपना एक-एक पल देश को समर्पित कर दिया-धामी, विकसित भारत का संकल्प लिया गया है-सीएम धामी, उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू किया-सीएम धामी, नकल विरोधी कानून भी संकल्प पत्र में दिया गया-धामी, हमने दंगा विरोधी कानून बनाया है-सीएम धामी, अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी रहेगा-धामी
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट,विभिन्न हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों ने पत्र लिखा , न्यायपालिका पर दबाव बनाने,इसे कमजोर करने का प्रयास, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जजों ने चिंता जताई , SC के 4 और विभिन्न HC के 17 रिटायर्ड जजों ने पत्र लिखा , 17 रिटायर्ड जजों ने CJI जस्टिस चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कहा, पत्र में कहा कुछ लोग न्यायपालिका के बारे में अफवाह फैला रहे, अफवाह फैलाकर दबाव बनाकर इसे कमजोर का प्रयास कर रहे.
➡दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा, DMK के खिलाफ लोगों का गुस्सा-पीएम मोदी, गुस्सा सकारात्मक तरीके से भाजपा की ओर जा रहा-पीएम, राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष के लिए यह एक राजनीतिक हथियार था-पीएम, इसलिए मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है-पीएम.
➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल के मामले में हुई सुनवाई, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले मामले में सुनवाई, मामले में ईडी को नोटिस जारी किया गया, 24 अप्रैल तक ईडी को जवाब देना होगा.
➡दिल्ली - सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे सीएम भगवंत मान, सीएम भगवंत मान के साथ संदीप पाठक रहे मौजूद, मुलाकात के समय भगवंत मान के आंसू निकले- संदीप, केजरीवाल से मुलाकात के समय आंसू निकल आए- संदीप, हार्डकोर्ट क्रिमिनल वाली सहूलियत भी नहीं मिल रही- भगवंत, शीशे के पार फोन पर बात कराई हद्द है- भगवंत मान, मोदी जी चाहते क्या हैं - सीएम भगवंत मान, AAP बहुत बड़ी शक्ति बनकर उभरेगी- भगवंत मान.
➡दिल्ली- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ी खबर , मुकदमों को हाईकोर्ट में ट्रांसफर का मामला, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक नहीं, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती, अब अगस्त में होगी मामले की सुनवाई.
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम मोदी ने रखी अपनी राय, चुनावी बॉन्ड से आपको पैसे का पता चल रहा है-पीम, किस कंपनी ने दिया?, कैसे दिया?, कहां दिया?-पीएम, 'ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को इसका पछतावा होगा'.