-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



 लखनऊ-अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर आदित्य श्रीवास्तव का स्वागत, आदित्य श्रीवास्तव को UPSC परीक्षा में प्रथम रैंक मिली, CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में की गई प्रेस वार्ता, CMS प्रबंधक गीता गांधी ने 2.5 लाख से सम्मानित किया, मेरी सफलता में CMS का बहुत बड़ा योगदान है- आदित्य, CMS शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण में अतुलनीय है-आदित्य.


➡लखनऊ -यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित बनाए गए, आपराधिक व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए, 4299 लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त कर जमा कराए गए, पुलिस ने 7397 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7471 कारतूस जब्त, 2900.32 किलो विस्फोटक, 398 बम बरामद किए गए, अवैध शस्त्र बनाने वाले 145 केन्द्रों को सीज किया गया.


➡लखनऊ- मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में CBI की चार्जशीट में खुलासा,CBI ने चार्जशीट में हत्याकांड को प्री प्लांड मर्डर बताया,एक ही बोर की 4 पिस्टल हत्या के लिए जेल में लाई गई थी,तीन पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर चलाई गई थी गोली,कारतूस के 10 खोखों की FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा,मुन्ना के शरीर पर गोलियों की 7 एंट्री, 6 एग्जिट निशान थे,एक गोली मुन्ना बजरंगी के शरीर में ही मिली थी,गोली मारने में तीन पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था,चौथी पिस्टल को जेल के सेप्टिक टैंक में फेंका गया था ,जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए पिस्टल फेंका था,जिन 3 पिस्टल से गोली चली वो अबतक बरामद नहीं हुए,CBI ने सुनील राठी, अरविंद राठी,प्रवेंद्र राठी को आरोपी बनाया,बबलू नंबरदार, ओमवीर राठी को भी आरोपी बनाया है,ये सभी हत्या के समय बागपत जेल में बंद थे,CBI ने चार्जशीट में पुलिसकर्मियों को क्लीनचिट दी.


➡लखनऊ- सपा ने 2 और प्रत्याशियों की सूची जारी की,कन्नौज से तेज प्रताप यादव प्रत्याशी बनाए गए,बलिया से सनातन पांडेय लोकसभा प्रत्याशी बने,तेज प्रताप पहले मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं,कन्नौज में चुनावी कैंपेन खुद अखिलेश देखते हैं,चर्चा थी कि अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ेंगे,लेकिन अब सपा ने तेज प्रताप को प्रत्याशी बनाया है,वहीं बलिया सीट से पूर्व MLA सनातन पांडेय प्रत्याशी.


➡लखनऊ- सपा ने बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया,पूर्व MLA सनातन पांडेय को सपा ने प्रत्याशी बनाया,बलिया लोकसभा से सनातन पांडेय सपा प्रत्याशी.


➡अलीगढ़-पसमांदा मुसलमानों पर PM मोदी खुलकर बोले, पीएम मोदी ने उनके हक हुकूक की बात कही, 'सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की', 'इन्होंने मुसलमानों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया', 'तीन तलाक पीड़ित बेटियों का जीवन तबाह हो गया था', हमने कानून बनाकर बेटियों का जीवन सुरक्षित किया-PM.


➡अलीगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान,मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए – पीएम मोदी,मैं वोट मोदी के लिए मांग रहा हूं – पीएम,आपका हर वोट मोदी को मिलेगा – पीएम,देश के बड़ा कुछ नहीं हो सकता है – पीएम,तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार पर ताला लगा दिया है- पीएम,पहले आए दिन बम धमाका होता था – पीएम मोदी,अयोध्या, काशी में भी बम धमाके हुए थे- पीएम मोदी,सीरियल ब्लास्ट पर फुलस्टॉप लगा दिया – पीएम,कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया – पीएम,हमारे फौजियों पर पत्थर चलाया जाता था – पीएम,अब कश्मीर में हिंसा पर फुलस्टॉप लग गया- पीएम,पहले अलीगढ़ में आए दिन कर्फ्यू लगता था- पीएम,लोग फोन करके अलीगढ़ आया करते थे- पीएम मोदी,योगी जी ने कर्फ्यू पर फुलस्टॉप लगा दिया – पीएम,अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि हिंसा करें- पीएम,3 तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को न्याय – पीएम,पहले रसूखदार लोग ही हज जा पाते थे – पीएम.


➡अम्बेडकरनगर-मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, टांडा जा रही थी कंक्रीट से लदी मालगाड़ी, पहिया पटरी पर चढ़ाने में जुटा रेलवे प्रशासन, अकबरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर उतरी मालगाड़ी.


➡वाराणसी- सूत्रों के हवाले से खबर,डॉक्टर शरद सिंह पटेल के खिलाफ दर्ज FIR मामला,सारनाथ थाने में दर्ज केस में वारंट भी है ,NEET सॉल्वर गैंग को लेकर लिखा गया था केस,विवेचक बदलने के लिए गैंग ने एप्लिकेशन दिया था- सूत्र,गैंग के लोगों ने अफसरों के यहां एप्लिकेशन दिया था- सूत्र,जिसके बाद दारोगा सूरज तिवारी से विवेचना ले ली गई थी.


➡प्रयागराज-श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई, सूट नंबर 2 से 5 और 7 पर हुई बहस, दोनों पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में रखा पक्ष, पोषणियता के बिंदु पर ही मुख्य रूप से बहस हुई, अगली सुनवाई 30 अप्रैल को सूट नंबर 9 पर होगी बहस, मथुरा कोर्ट में दाख़िल 18 मामलों  की एक साथ हो रही सुनवाई, जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही.


➡अलीगढ़- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,जनता का आशीर्वाद BJP के साथ - सीएम योगी,हम राष्ट्रवाद का नारा लेकर चल रहे- सीएम योगी,विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया- सीएम योगी,पीएम मोदी ने देश का विकास किया - सीएम योगी,UP में विपक्ष का खाता नहीं खुलने वाला - सीएम.


➡हमीरपुर-अज्ञात कारणों से खेत में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, कई बीघा गेहूं की फसल,पराली जलकर राख, 2 घंटे से दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे, मौदहा कोतवाली के रगौल इलाके का मामला.


➡श्रावस्ती -प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला, मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गिरंट थाना क्षेत्र के बनकटवा महोली गांव की घटना.


➡आगरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,अब ब्रजभूमि का भी नंबर आने वाला है - सीएम,अयोध्या, काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया- CM,अब विकास के लिए आपको कोई तरसा नहीं सकता- CM,अब आगरा में भी एयरपोर्ट बन रहा है - CM.


➡हरदोई- पत्नी की एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनकर पति ने दी जान,3 माह पहले हुई थी योगेश और मणिकर्णिका की शादी,पत्नी थी स्टॉफ नर्स, सीएचसी जाते समय सड़क हादसे में मौत,पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने किया सुसाइड,हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोरा गांव की घटना.


➡अमेठी-बीजेपा कार्यकर्ता सम्मेलन पहुंचीं स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कोई भी अपना घर नहीं बदलता है- स्मृति ईरानी, राहुल गांधी ने तो अपना परिवार बदल दिया-स्मृति, 'लड़की भी शादी के बाद अपना मायका नहीं भूलती', लेकिन राहुल गांधी वायनाड में बस गए हैं- स्मृति, राहुल गांधी लापता हो गये है- स्मृति ईरानी.


➡रायबरेली- मॉडर्न रेलकोच के डिप्टी सीएमई  ने कर्मचारी को पीटा,अमित सिंह ने जमकर पीटा, कर्मचारी को आई गंभीर चोट,कर्मचारी सीएचसी लालगंज से जिला अस्पताल रेफर,डिप्टी सीएमई पहले भी कर चुका कर्मचारियों का उत्पीड़न,कर्मचारियों के उत्पीड़न के चलते कई बार हो चुका ट्रांसफर,लालगंज कोतवाली के मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री की घटना.


➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी को लेकर सूत्रों से खबर,केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुप्रिडेंटेंट को चिट्ठी लिखी,चिट्ठी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,मैंने अखबार में तिहाड़ प्रशासन का बयान पढ़ा,मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ- अरविंद केजरीवाल,तिहाड़ के दोनों बयान झूठे- अरविंद केजरीवाल,मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं- अरविंद केजरीवाल,दिन में 3 बार शुगर बहुत हाई जा रही है-केजरीवाल,250 से 320 के बीच जाती है शुगर- केजरीवाल,एम्स के डॉक्टरों ने नहीं कहा चिंता की कोई बात नहीं-सीएम,डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे-केजरीवाल,तिहाड़ प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा-केजरीवाल.


➡दिल्ली- विदेशी डिप्लोमेट्स को अपना चुनावी कैंपेन दिखाएगी BJP,22 से 24 अप्रैल तक जोधपुर में रहेंगे विदेशी डिप्लोमेट्स,7 सदस्यीय डेलिगेशन में कई देशों के लोग शामिल होंगे,बांग्लादेश इंडोनेशिया, मलेशिया, रूस, सूरीनाम के प्रतिनिधि आएंगे.


➡गुजरात-सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीते, बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुने गए, परिणाम आने से पहले ये बीजेपी की पहली जीत है, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, अन्य सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए, जिससे भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुने गए.