एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और सूची जारी,गुरुग्राम से राज बब्बर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया,हिमाचल के कांगड़ा से आनंद शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी,हिमाचल के हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट,मुंबई नॉर्थ से भूषण पाटिल को कांग्रेस से मिला टिकट,यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी भी सस्पेंस.
➡दिल्ली- हिन्दू विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,पंजीकरण केवल विवाह का प्रमाण है-सुप्रीम कोर्ट,इससे उसकी वैधता नहीं मिलती- सुप्रीम कोर्ट,विवाह संस्कारों के अभाव में विवाह वैध नहीं-SC ,विवाह को वैध होने के लिए उचित संस्कार अनिवार्य-SC,हिन्दू विवाह में सप्तपदी का अनुपालन जरूरी-SC.
➡लखनऊ- जातीय रैलियों पर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका,भाजपा,कांग्रेस,सपा,बसपा की ओर से कोई भी पेश नहीं,राजनीतिक दलों के वकीलों ने वकालतनामा नहीं दिया,हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी,प्रमुख राजनीतिक दलों को हाईकोर्ट ने भेजा है नोटिस,2013 में जातीय रैलियों को लेकर दाखिल हुई है याचिका.
➡लखनऊ- कार सवार युवती ने 2 युवकों पर कराई FIR,2 युवकों पर हमले और लूट की दर्ज कराई FIR,कार का शीशा तोड़कर सोने की चैन लूटने का आरोप,बाइक सवार युवकों ने युवती पर कराई क्रॉस FIR,बीते 28 अप्रैल की बताई जा रही है घटना,चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है घटना.
➡लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में बैठक,RLD प्रवक्ता अनिल दुबे भी बैठक में शामिल हुए,बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी बैठक में रहे मौजूद,रालोद के प्रदेश महामंत्री मनोज चौहान भी शामिल हुए,रालोद कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जनसंपर्क शुरु किया.
➡लखनऊ- सपा प्रत्याशी रविदास मेल्होत्रा कल करेंगे नामांकन,12.30 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे,सपा प्रदेश कार्यालय से निकालेंगे नामांकन जुलूस,11 बजे प्रदेश मुख्यालय से कलेक्ट्रेट होंगे रवाना,राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी,पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या में आगमन कल, शाम 4 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगी राष्ट्रपति, हनुमानगढ़ी के बाद श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगी , तत्पश्चात सरयू आरती में शामिल होंगी राष्ट्रपति.
➡मैनपुरी-भारत समाचार पर अखिलेश यादव EXCLUSIVE, बीजेपी का सफाया होने जा रहा है- अखिलेश, जनता नाराज है, इन्हें हटाना चाहती है-अखिलेश, ‘कोविशील्ड को लेकर कुछ खबरें सुनने को मिल रही है’, कुछ सम्पन्न देशों से ये खबरें आ रही हैं- अखिलेश, वैक्सीन को लेकर कुछ सवाल उठाए गए है-अखिलेश, बीजेपी ने कोविशील्ड पूरे देश को लगवा दी-अखिलेश, ये बीजेपी के लोग घबराए हुए है-अखिलेश यादव, ‘बीजेपी के नेताओं का व्यवहार, भाषा बदल रही है’, बीजेपी 400 पार का नारा दे रही थी- अखिलेश, 2 चरण के बाद इनका नारा बदल गया- अखिलेश, यूपी में जगह-जगह बड़ी होर्डिंग लगी है-अखिलेश, होर्डिंग से डबल इंजन का एक इंजन गायब है-अखिलेश, और होर्डिंग में प्रत्याशी की फोटो भी नहीं है-अखिलेश.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,वादकारी से मारपीट मामले में कार्रवाई,जज के चेंबर में घुसकर वादकारी से मारपीट हुई थी,हाईकोर्ट ने मारपीट करने वाले वकीलों पर की कार्रवाई,2 दोषी वकीलों के जिला न्यायालय में प्रवेश पर रोक,वकील रण विजय सिंह, मो. आसिफ़ अवमानना के आरोपी,हाईकोर्ट ने दोनों को अवमानना के तहत नोटिस भी जारी किया,हाईकोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश,पीड़ित ने मामले में कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई है FIR.
➡मैनपुरी- मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार,पूर्व विधायक रहन नईम ने मतदान की अपील की,बिछिया नौगांव, कंकण समेत कई गांवों में जनसम्पर्क,गांव में जाकर मांगे वोट,भारी मत से जिताने की अपील,लखनऊ पश्चिम के पूर्व विधायक हैं रहन नईम,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी की मुलाक़ात.
➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा कल,डिम्पल यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे सपा अध्यक्ष,जसवंतनगर विधानसभा 3 तीन जगह करेंगे जनसभा,11 बजे मुलायम सिंह कालेज रायनगर में जनसभा,1 बजे बीएसटी इंटर कालेज बलरई में होगी जनसभा,दोपहर 3 बजे RML इंटर कालेज घनुआ में जनसभा.
➡मैनपुरी -छत पर सो रही किशोरी के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर सरिया मारकर किया घायल , बचाव करने के दौरान पीड़िता छत से नीचे गिर गई, पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बेवर थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का मामला.
➡एटा -सीएम योगी 2 मई को जनसभा को करेंगे संबोधित, सैनिक पड़ाव में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में करेंगे जनसभा , रैली की तैयारी में जुटे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता, सैनिक पड़ाव में 2 मई को होनी है जनसभा.
➡सोनभद्र-गेहूं के डंठल को जलाना पड़ा भारी, आग से 4 खपरैल के मकान में लगी आग, गेहूं की रखी फसल, गृहस्थी का सामान जलकर राख, आग की चपेट में आने से 1 गौवंश की भी मौत , फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के महेवा गांव की घटना.
➡बलरामपुर-ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर बोला जोरदार हमला , राहुल गांधी के रिटायरमेंट में मात्र 6 साल बचे हैं- ब्रजेश, ‘अगर नौकरी कर रहे होते हो 6 वर्ष बाद रिटायर हो जाते’, लेकिन अभी भी वह बच्चे बने हुए हैं- ब्रजेश पाठक, राहुल अपने को युवा कहलाते हैं- ब्रजेश पाठक.
➡मुजफ्फरनगर -अनियंत्रित कार ने ठेले में मारी टक्कर, देवबंद से 420 के आरोपी ले जा रही थी दिल्ली पुलिस, ठेले में चाट खा रहे 3 व्यक्ति भी गंभीर घायल, टक्कर लगने से कई बाइकें भी हुईं क्षतिग्रस्त, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत रोड की घटना.
➡जालौन- अवैध परिवहन,ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान,चेकिंग में टीम ने पकड़े गए 23 ओवरलोड ट्रक,शिकायतों के बाद डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई,SDM, एआरटीओ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई,23 ट्रकों पर लगाया करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना,जालौन के कालपी तहसील क्षेत्र में की गई कार्रवाई.
➡अहमदाबाद-अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की, कंपनी के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने दी जानकारी, वित्त वर्ष 2024 ATGL के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष रहा है, एक मजबूत परिचालन और वित्तीय वितरण किया प्रदर्शन, 15% वॉल्यूम वृद्धि के दम पर 27% सालाना EBITDA वृद्धि, हम भारत की ऊर्जा परिवर्तन यात्रा के लिए प्रतिबद्ध-CEO, हम क्षेत्रों में व्यापार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं-CEO, मथुरा के बरसाना में फीडस्टॉक-टू-सीबीजी प्लांट-CEO, हमारे ई-मोबिलिटी पदचिह्न का भी विस्तार किया-CEO.
1 माढा, महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने कहा, " 10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।'
3 भटकती आत्मा, कृषि मंत्री थे तब कुछ नहीं किया; शरद पवार पर खूब बरसे पीएम मोदी
4 'पहले किसानों का पैसा लूट लेता था पंजा, अब दिल्ली में बैठा है आपका बेटा', महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
5 अमित शाह फेक वीडियो केस, अहमदाबाद से 2 गिरफ्तार, तेलंगाना सीएम समेत 8 राज्यों के 16 लोगों को समन, कल दिल्ली में पेश होंगे
6 ‘राहुल गांधी के नेतृत्व में राजनीति नए निचले स्तर पर पहुंची’, अमित शाह का Fake Video केस में कांग्रेस पर निशाना
7 जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं।
8 कोविशील्ड से जम सकता है खून का थक्का; टीका बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स की बात कबूली
9 छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 7 नक्सली मारे गए, इनमें 2 महिलाएं: हथियार और विस्फोटक बरामद, 14 दिन पहले राज्य में 29 माओवादी मारे गए थे
10 जेडीएस से निलंबित किए गए प्रज्ज्वल रेवन्ना, विपक्ष की घेराबंदी के बीच पार्टी ने लिया बड़ा फैसला
11 सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी, रामदेव-बालकृष्ण को अगली पेशी से छूट दी; IMA अध्यक्ष का मीडिया इंटरव्यू मंगवाया
12 नौसेना के नए चीफ बने दिनेश त्रिपाठी, शपथ लेने से पहले मां के पैर छुए; कहा- आत्मनिर्भरता की दिशा में नौसेना को मजबूत करेंगे
13 सोने की कीमतों में उछाल के बाद भी कम नहीं हो रही डिमांड, मार्च तिमाही में आई 8 फीसदी की तेजी
14 टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिवम दुबे को जगह, पंत-सैमसन विकेटकीपर; गिल और रिंकू सिंह रिजर्व प्लेयर
15 JNK इंडिया का शेयर 67% चढ़ा, निफ्टी ने 22,783 का ऑलटाइम हाई बनाया, तेजी के साथ कारोबार कर रहा बाजार आखिरी सेंसन में सेंसेक्स निफ्टी दोनों में गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ