एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ-अपना दल कमेरावादी को हाईकोर्ट से झटका, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिका खारिज की, ‘लिफाफा’ चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की मांग थी, कोर्ट से चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी, हाईकोर्ट ने निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज की.
➡बरेली -बसपा के प्रत्याशियों का पर्चा खारिज होने से हड़कंप, बसपा के नेताओं ने कोतवाली थाने में दी तहरीर, बसपा के जिलाध्यक्ष ने कोतवाली में दी तहरीर, कथित प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ दी तहरीर,फर्जी सिंबल और लेटर को लेकर कोतवाली में दी तहरीर, कल सत्यवीर ने बसपा प्रत्याशी के रूप कराया है नामांकन, कथित प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग , BSP से आबिद अली ही है अधिकृत प्रत्याशी- जिलाध्यक्ष , पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज करने का दिया आश्वासन, कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट का मामला.
➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉपर्स के नाम, सीतापुर की प्राची निगम ने यूपी में टॉप किया, प्राची निगम को 600 में 591 नंबर मिले, 10वीं में फतेहपुर की दीपिका सोनकर को दूसरा स्थान, 10वीं में दीपिका सोनकर को 600 से 590 नंबर मिले, 10वीं में सीतापुर की नव्या सिंह,स्वाति सिंह को तीसरा स्थान, 10वीं में प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी को भी तीसरा स्थान, 10वीं में जालौन की दीपांशी सेंगर को भी तीसरा स्थान, 10वीं की परीक्षा में 5 छात्र-छात्राओं को मिला चौथा स्थान, सीतापुर की वैष्णवी, जालौन की इशिका को चौथा स्थान, प्रयागराज के राज सिंह, फतेहपुर के दीपिका देवी को चौथा स्थान, 10वीं में अंबेडकरनगर की नमिता वर्मा को चौथा स्थान
➡कुशीनगर - आईएएस अंकिता जैन ने किया क्रॉप कटिंग ,गेहूं की फसल की औसत उत्पाद जानने के लिए कटिंग,फसल की औसत उत्पाद जानने के लिए किया क्रॉप कटिंग ,अनरुद्धवा गांव के लीलावती देवी के खेत में चलाया हंसिया, अंकिता जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया के पद पर तैनात है
➡अमेठी- मृतक ननकऊ के आवास पहुंचीं स्मृति ईरानी, पुष्पांजलि कर ननकऊ को स्मृति ने श्रद्धांजलि दी, मृतक के परिजनों के प्रति स्मृति ने संवेदना व्यक्त की, परिजनों को हर संभव मदद की दिया आश्वासन, आज सुबह ही अचानक हुई थी ननकऊ की मौत , मोहनगंज के कुरा में गौशाला पर करता था काम
➡जौनपुर- जौनपुर में 3 नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, असलहे के दम पर गाड़ी और नगदी लूटी, पुलिस ने चोरी के मामले में केस दर्ज किया, लूट के बजाय चोरी के मामले में केस दर्ज किया, जौनपुर के थाना लाइन बाजार क्षेत्र का मामला.
➡बरेली- आंवला, बरेली से BSP प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त, बरेली से BSP प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त , आंवला से BSP प्रत्याशी सईद आबिद अली का पर्चा निरस्त, दस्तावेज में कमी होने के चलते पर्चा निरस्त किया गया, आंवला से 2 BSP प्रत्याशी होने की वजह से मामला फंसा, BSP प्रमुख ने आबिद अली को अधिकृत प्रत्याशी बताया था, BSP जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने आयोग से शिकायत की, फर्जी BSP प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
➡मेरठ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है - अखिलेश., पहले चरण की हवा पलटने वाली हवा है - अखिलेश, BJP की पहले चरण की फिल्म फ्लॉप हो गई- अखिलेश, BJP के लोग सपा की प्रत्याशी से घबराए हैं - अखिलेश, किसान, नौजवान साथ खड़ा हो गया है - अखिलेश, संविधान हमें आरक्षण की गारंटी देता है- अखिलेश यादव, भ्रष्टाचारी, अपराधियों की गोदाम है भाजपा - अखिलेश, ईडी और सीबीआई को लगाकर वसूली की है - अखिलेश.
➡कानपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य परमट परिसर पहुंचे, बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन से पहले जनसभा की , डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, केशव मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला, इस बार विपक्षी झंडे की जमानत जब्त करवानी है-केशव, सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है-केशव मौर्य, पंचर साइकिल सैफई चली गई है-केशव मौर्य, 4 जून को 4 बजे 400 के पार दिखना शुरू हो जाएगा-केशव, मोदी कार्यकाल में 370 की दीवार ढह गई है-केशव, रामलला का निमंत्रण ठुकराने वालों को जनता ठुकराएगी-केशव.
➡आगरा - थाना हरिपर्वत, एसओजी, सर्विलांस टीम की बड़ी कार्रवाई, ऑनडिमांड वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तीन शातिर वाहन चोरों को किया है गिरफ्तार, 8 दुपहिया वाहन, बड़ी मात्रा में स्पेयर्स पार्ट्स बरामद, बाजारों में आने वाले लोगों के दो पहिया वाहन करते थे चोरी, पकड़े गए अभियुक्तों पर दर्जनों केस हैं दर्ज, थाना ताजगंज क्षेत्र का है मामला.
➡मुरादाबाद - गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक में भरे हुए थे सैकड़ों गैस सिलेंडर, एक के बाद एक गैस सिलेंडर में हो रहे हैं ब्लास्ट, फायर ब्रिगेड क़ी कई गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग के चलते रोड को बंद किया गया. भोजपुर थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा रोड का मामला
➡गाजीपुर- मुख्तार के करीबी रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष हैं रेयाज अंसारी, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने संपत्तियां की कुर्क, कसिमाबाद के बहादुरगंज में 5 संपत्तियों को किया गया कुर्क, रेयाज उसकी पत्नी निकहत, साले एहतेशाम के नाम थी संपत्ति.
➡मेरठ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , अखिलेश यादव ने आज मेरठ में दावा किया, ये पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है-अखिलेश, पहले ही चरण में बीजेपी की फिल्म फ्लॉप-अखिलेश, उनकी घिसी पिटी कहानी कोई सुनना नहीं चाहता-अखिलेश, मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है-अखिलेश, देश की आजादी में मेरठ की अहम भूमिका-अखिलेश
➡चित्तौड़गढ़- सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्तौड़गढ़ का किया दौरा ,गर्मी में भी सीएम योगी की झलक पाने उमड़ा जनसैलाब,राजस्थान के चुनावी समर में लोगों ने फूलों की वर्षा की , जनमानस ने यूपी के CM पर की गुलाब की फूलों की वर्षा,चित्तौड़गढ़ प्रत्याशी सीपी जोशी के लिए किया रोड शो,पहले चरण के तूफान ने सत्ता सौंपने का प्रण कर लिया है-CM,पहले चरण के तूफान ने सत्ता सौंपने का प्रण कर लिया है-योगी, मोदी को सत्ता सौंपने का प्रण कर लिया है- योगी, बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने किया सीएम योगी का अभिनंदन, राजस्थान की सड़कों पर भी 'योगी-योगी' की गूंज.
➡हल्द्वानी- नैनीताल से 6 विधानसभा सीटों की EVM पहुंची हल्द्वानी, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम , ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी में रखी गईं सभी ईवीएम मशीनें,स्ट्रांग रूम पर पैरामिलिट्री, पुलिस और पीएसी तैनात, CCTV से की जा रही 24 घंटे स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग11.