एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- चुनाव आयोग की जाति आधारित सम्मेलन पर रहेगी नज़र, चुनाव संबंधी आयोजन में जाति शब्द का इस्तेमाल गलत,शब्द का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया निर्देश
➡बरेली- धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल लाया जा रहा, आज धनंजय की याचिका पर हाईकोर्ट से आ सकता है फैसला,आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई,धनंजय सिंह ने सजा पर रोक लगाने की मांग की है,अंतिम फैसले तक जमानत पर रिहा करने की मांग की है,कोर्ट के फैसले से पहले धनंजय सिंह का जेल ट्रांसफर हुआ, एंबुलेंस से धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल लाया जा रहा ,कोर्ट से राहत मिली तो धनंजय खुद चुनाव लड़ सकते हैं, अभी धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी BSP से प्रत्याशी हैं.
➡बाराबंकी -माल लदे ट्रेलर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे के कारण सड़क पर लगा लंबा जाम, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने कार में फंसे 2 लोगों को निकलवाया, वाहनों के जाम को खुलवाकर आवागमन शुरू कराया, नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद चौराहा की घटना.
मऊ - घोसी लोकसभा क्षेत्र में छिड़ा महासंग्राम , सपा और एनडीए उम्मीदवार आमने-सामने आए, एनडीए उम्मीदवार के बयान पर भड़के सपा उम्मीदवार ,अरविंद राजभर के बयान पर राजीव राय ने किया पलटवार, ‘सुभासपा का काम कभी इस दल में कभी उस दल में रहना’, ऐसे दल से उम्मीद ही क्या की जा सकती है- राजीव राय,घोसी लोकसभा में बबुआ को क्या ही कहा जाए-राजीव राय, कस से कम हमने वह काम नहीं किया- राजीव राय,मैंने किसी समाज को गाली नहीं दिया- सपा उम्मीदवार,बबुआ की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है-राजीव राय
➡सहारनपुर- सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख़, विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुआ नुकसान,एलटी लाइन खेत में गिरने से फसल में लगी आग, किसानों द्वारा विद्युत विभाग को दी गई सूचना , सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे कोई अधिकारी और कर्मचारी, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की , तहसील नकुड़ क्षेत्र के गांव रानियाला दयालपुर की घटना.
➡रायबरेली- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का पोस्टर वायरल, रायबरेली के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित प्रियंका गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के बढ़ रहे आसार, सोशल मीडिया में समर्थकों द्वारा डाले जा रहे पोस्टर, लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में होना है मतदान, 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया भी हो चुकी है शुरू,जल्द की कांग्रेस रायबरेली से घोषित कर सकती है प्रत्याशी
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिली महिला, खून से लथपथ खेत में पड़ी मिली महिला, परिजनों ने महिला को पहुंचाया सीएचसी, हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर, महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोट, खीरो के कद सेवपुर गांव की रहने वाली है पीड़िता.
➡प्रयागराज- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर आज सुनवाई,इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला,7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई याचिका, सजा को रद्द करने,जमानत पर रिहा करने की मांग , जौनपुर MP/MLA कोर्ट ने सुनाई है 7 साल की सजा, अपहरणकांड में MP/MLA कोर्ट ने सुनाई है सजा, MP/MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ HC पहुंचे धनंजय.
➡मिर्जापुर - बारात से घर जा रहे कार सवार दीवार में जा भिड़े, कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल, घायलों को भिजवाया अस्पताल, अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल में कार सवार ने मारी टक्कर, अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवा पेट्रोलपंप के पास की घटना
➡भदोही- दामाद ने सास को मारी गोली,सास गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, पत्नी को घर ले जाने को लेकर हुई थी कहासुनी, बेटी को प्रताड़ित करने के चलते सास नहीं कर रही थी विदाई,प्रयागराज के सरायममरेज का रहने वाला है फरार आरोपी, कोइरौना थाना क्षेत्र के बसहीं गांव का मामला.
➡देहरादून- गर्मियां बढ़ने के साथ ही बढ़ी बीमारियां, डेंगू, मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग अग्रवाल ने की अपील, भरपूर पानी का सेवन करें- चिकित्सा अधीक्षक, स्ट्रीट फूड का सेवन ना करें- डॉ अनुराग अग्रवाल, मच्छरों से शरीर का बचाव करें- डॉ अनुराग अग्रवाल.
➡देहरादून- जंगलों में आग लगाने वालों पर सीएम धामी सख्त, जंगलों में आग लगाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई, मौके से पकड़े गए तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग प्रयासरत, वनाग्नि को बुझाने के लिए अलग- अलग टीमें गठित.