-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



 लखनऊ-UPSC के अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई, सिविल सेवा परीक्षा-2023 में अभ्यर्थियों को बधाई-CM, आप सभी 'विकसित भारत' के निर्माण में योगदान देंगे-CM, आप सभी के स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाएं-CM.


➡लखनऊ-राजकीय निर्माण निगम की छठी मंजिल पर लगी आग, आग लगने के दौरान कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान,कार्यालय में मौजूद सरकारी फाइल जलने का अंदेशा, दमकल कर्मियों की मदद से कर्मचारियों को निकाला गया, लोहिया हॉस्पिटल के सामने है आरएनएन का कार्यालय.


➡लखनऊ-मेरठ पुलिस में तैनात सिपाहियों की करतूत का मामला , दोनों सिपाही खेल प्रतियोगिता में आए थे- डीसीपी, दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया-DCP, PAC अधिकारियों ने मेरठ पुलिस को रिपोर्ट भेजी-DCP.


➡अमेठी-सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी संसदीय क्षेत्र का दौरा शुरू, कल दौरे के दूसरे दिन गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई पहुंचेंगी, सभी राम जानकी मंदिरों पर पहुंच कर करेंगी पूजन दर्शन, तिलोई मे मुन्ना सिंह के घर पहुंचेंगी, आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल होंगी, ब्राम्हण स्वाभिमान एकता मंच के कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा.


➡नगीना-भारत समाचार पर चंद्रशेखर आजाद EXCLUSIVE, यहां की जनता हमेशा ठगी जाती रही है- चंद्रशेखर, यहां की जनता अब मेरे साथ है-चंद्रशेखर आजाद,यहां रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है- चंद्रशेखर, यहां की जनता मेरे लिए चुनाव लड़ रही है-चंद्रशेखर, जनता वोट डालने का इंतजार कर रही है-चंद्रशेखर, मैं जनता के लिए 11 साल से लड़ रहा हूं-चंद्रशेखर.


➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, सूट नंबर एक पर हाईकोर्ट में मंदिर पक्ष के वकीलों ने की बहस, तीन घंटे तक मंदिर पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में रखी दलीलें, 22 अप्रैल को अब मामले में अगली सुनवाई होगी, सिविल वाद की पोषणीयता के बिंदु पर सुनवाई चल रही है, जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई चल रही है.


➡फतेहपुर -अज्ञात कारणों से गेंहू के खेतों में लगी आग , किसानों की करीब 25 बीघे फसल जलकर राख, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसल जलकर राख, ललौली थाना क्षेत्र के छीटकापुरवा गांव का मामला.


➡मैनपुरी -बस की छत पर बैठकर यात्री कर रहे हैं सफर , मैनपुरी के ईसन नदी पुल पर दिखी ओवरलोड बस, मैनपुरी शहर का मुख्य चौराहा है ईसन नदी पुल , ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी रहते हैं हमेशा तैनात.


➡सीतापुर-अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 16 निर्मित-अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे,कारतूस बरामद, मौके पर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को पकड़ा, तम्बौर समेत जिले के अन्य थानों में दर्ज है मुकदमे, थाना तंबौर क्षेत्र में संचालित थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री.


➡शामली-कैराना में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, शामली में विकास की बयार बह रही-सीएम, पहले व्यापारियों की हत्या होती थी- सीएम, हमारी सरकार में व्यापारी सुकून में है-सीएम, बिना चिंता किए सब व्यापार कर रहे है-CM, अपराधियों का राम नाम सत्य कर देंगे-सीएम, अब व्यापारी को डर नहीं लगता है- सीएम, शामली की बेटी ने CBSE में टॉप किया-सीएम, पहले बेटी पढ़ाई के लिए पलायन करती थी-CM, व्यापारी और बेटियां अब सुरक्षित है- सीएम, भारत में माहौल सुरक्षित हो गया है- सीएम, पहले महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था-सीएम, पिछली सरकार दंगाइयों को बचाती थी-सीएम, शामली में चीनी मिलें बंद पड़ी थी-सीएम योगी, विरोधियों को सेंध ना लगाने दें- सीएम योगी, गरीबों को पक्के मकान मिल रहे है- सीएम, अपराधी और माफिया किसी के नहीं होते-सीएम, 'सही वोट के चलते देश में परिवर्तन दिख रहा', कांग्रेस ने चौधरी साहब का अपमान किया-CM.


➡हरदोई -गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, आग लगने से कई बीघे फसल जलकर राख, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, गुस्साए ग्रामीणों ने हरदोई पिहानी मार्ग को किया जाम, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अहरापुर का  मामला.


➡गाजियाबाद-बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, दिनदहाड़े युवक को मारी गोलीमार बदमाश हुए फरार, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, थाना कविनगर क्षेत्र के आरडीसी की घटना.


➡मथुरा-सतोहा चौकी क्षेत्र में बाइक चोरों के हौंसले बुलंद, बाकलपुर से पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति की बाइक चोरी, चोरी की FIR लिखने में पुलिस कर रही टालमटोल , 7 दिन बाद भी सतोहा चौकी पुलिस नहीं लिखी FIR.


➡अयोध्या-संदिग्ध परिस्थितियों में बीफार्मा छात्र की मौत,, मकान में छत के हुक से लटका मिला शव, बाबा विश्वनाथ कॉलेज का छात्र था मृतक, पुलिस ने छात्र के मोबाइल को लिया कब्जे में, थाना गोसाईगंज के हरदी गांव का था मृतक छात्र.


➡गोंडा -आग की चिंगारी ने 50 बीघा गेहूं जलकर राख , गर्म तेज हवाओं से सैकड़ों किसान हुए बर्बाद, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं, राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा , झंझरी मनकापुर सहित कई इलाकों में लगी आग.


➡इटावा-डेढ़ महीने पहले युवक सनी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब पीकर दोनो में हुआ था झगड़ा, आरोपी श्यामसुंदर गला दबाकर हत्या कर हुआ था फरार, पकड़े गए आरोपी पर 10 हजार का था इनाम, थाना इकदिल के पर्वतपुरा में हुई थी घटना, थाना इकदिल पुलिस ने किया गिरफ्तार. 


➡हापुड़-हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फसल में लगी आग , आग लगने से किसान की 5 बीघा गेहूं जलकर राख, आग की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल विभाग की गाड़ी ने पाया आग पर काबू , लाखों रुपए की गेहूं की फसल जलकर हुई राख, थाना हाफिजपुर के पास की घटना.


➡हरदोई-नाला निर्माण में पीली ईंट का हो रहा प्रयोग, साण्डी हरदोई के मुख्य मार्ग पर नाला हो रहा निर्माण, जलनिकास को लेकर नाला का हो रहा निर्माण, अधिशासी अधिकारी ने जेई को दिए जांच के आदेश, नगर पालिका परिषद सांडी का मामला.


➡हमीरपुर -हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी खेतों में भीषण आग, 1 दर्जन किसानों की 200 बीघा फसल जलकर राख, किसानों, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव का मामला.


➡कानपुर  -जीआरपी ने 2 लापता मासूमों को किया बरामद, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लापता हुए थे, पुलिस ने बच्चों को थाने पर बैठकर सुनाई लोरी , बच्चों को पाकर मां के आंखों से छलके आंसू , बच्चों को गले लगाकर जीआरपी को कहा धन्यवाद.


➡बुलंदशहर-जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान, पुलिस, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर पहुंची, सिकंदराबाद के मल्लपुर का मामला.


➡मऊ -अनियंत्रित ट्रक ने ट्रांसफार्मर को मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग, आग की चपेट में आने से ट्रक जलकर हुआ राख, ट्रक चालक ने कूद कर बचाई जान, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.


➡जालौन-सब्जी वापस करने को लेकर 2 दुकानदारों में हुआ विवाद, दोनों पक्षों के लोगों में बीच सड़क पर चले लाठी-डंडे, बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, कालपी कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला.


➡कुशीनगर -कुशीनगर की नौशीन ने यूपीएससी में प्राप्त की 9वीं रैंक, नौशीन ने नौवीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन. आकाशवाणी गोरखपुर में कार्यरत हैं पिता अब्दुल कयूम, तमकुहीराज के पिपरा कनक निवासी है नौशीन का परिवार .


➡हमीरपुर -नेशनल हाईवे-34 पर टमाटर से लदा लोडर पलटा, तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर बिखरे टमाटरों को बिनने के लिए लोग जुटे, थाना सुमेरपुर इलाके के कंडौरा गांव का मामला.


➡मेरठ-पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार के पिता का निधन, प्रवीण कुमार के पिता सकत सिंह का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार,70 साल की उम्र में निधन, यूपी पुलिस में लंबे समय तक तैनात रहे सकत सिंह, टीपीनगर के मुलतान नगर स्थित आवास पर लोग हुए इकट्ठा.


➡रूड़की-हरिद्वार BJP प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का रोड शो-रुड़की रेलवे स्टेशन से रामनगर तक रोड शो, जगह-जगह पर रोड शो में पुष्प वर्षा की गई, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-त्रिवेंद्र,


➡दिल्ली-रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, अगले 48 घंटों तक प्रचार और रैली पर लगाई रोक, हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर EC की कार्रवाई, सुरजेवाला के प्रचार करने पर 48 घंटे तक रोक लगी.


➡मुंबई-एक्टर सलमान खान से मिलने पहुंचे सीएम शिंदे, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे, फायरिंग की घटना के बाद सलमान से मिले सीएम.