बीजेपी ने भदोही सीट से डॉ विनोद कुमार बिंद को दिया टिकट
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
ब्रेकिंग न्यूज़- बीजेपी ने भदोही सीट से डॉ विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है। वह अभी निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक हैं। भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट कट गया है। भदोही से इंडिया गठबंधन की तरफ से TMC के कैंडिडेट ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं। भदोही लोकसभा में भदोही की तीन विधानसभा व प्रयागराज की दो विधानसभा क्षेत्र शामिल है।