Facebook/Instagram/Whatsapp पर USA/UK के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार
रविवार, 28 अप्रैल 2024
लखनऊ- Facebook/Instagram/Whatsapp पर USA/UK के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक/युवतियों को प्रेमजाल मे फंसा कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार-
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को Facebook/Instagram /Whatsapp पर USA/UK के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक/युवतियों से दोस्ती कर, महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर गिफ्ट आने पर कस्टम अधिकारी/इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी व इनकम टैक्स जमा करने व मनीलांड्रिग के नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई !!
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
CLETUS OBIAZ !!