-->
भारत में लोकतंत्र के इस पर्व के मौके पर टेक दिग्गज Google doodle में एक वोटिंग सिंबल को दिखाया

भारत में लोकतंत्र के इस पर्व के मौके पर टेक दिग्गज Google doodle में एक वोटिंग सिंबल को दिखाया



 "भारत में लोकतंत्र के इस पर्व के मौके पर टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने होम पेज पर एक स्पेशल डूडल बनाया है। इस Google doodle में एक वोटिंग सिंबल को दिखाया गया है।गूगल ने इस डूडल में एक उंगली को दिखाया है जिस पर स्याही लगी हुई है। यह वही स्याही है जो देश में वोट देने के समय वोटर को लगाई जाती है ताकि यह चिन्हित किया जा सके कि इस शख्स का मतदान हो चुका है। इस गूगल डूडल पर क्लिक करने से आपको लोकसभा चुनाव से जुड़ी टॉप खबरें देखने को मिलेंगी। अंग्रेजी के Google के तीसरे अक्षर O की जगह एक हाथ को दिखाया गया है जिसमें एक उंगली के जरिए मतदान का संकेत दिया जा रहा है।"