-->
PM मोदी ने पीलीभीत में श्री राममंदिर, सरदार पटेल, सिख एकता सभी मामलों पर विपक्ष को घेरा

PM मोदी ने पीलीभीत में श्री राममंदिर, सरदार पटेल, सिख एकता सभी मामलों पर विपक्ष को घेरा



उत्तर प्रदेश।  कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। PM


तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती,कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। PM 


समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है,उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता,ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है। PM 


कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता,कांग्रेस के या समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए,ये लोग विदेश घूम आते हैं, लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन नहीं कर। PM