2 दिन बाद मिली मनीशा खान की इंदिरा नहर से डेड बॉडी
बुधवार, 1 मई 2024
लखनऊ। 2 दिन बाद मिली मनीशा खान की इंदिरा नहर से डेड बॉडी।
विकास नगर की रहने वाली मनीषा खान की डेड बॉडी को पुलिस ने किया बरामद।
रील बनाने के चक्कर में इंदिरा नहर में गिरी थी युवती।
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में मनीषा ने गवाई अपनी जान।
अपनी बहन और दोस्तों के साथ घूमने गई थी इंदिरा डैम घूममे।
मनीशा खान को फेमस होना पड़ा महंगा।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 दिन बाद इंदिरा नहर से मनीषा को ढूंढ निकाला।
थाना बीबी इंस्पेक्टर के कड़ी मशक्कत के बाद युवती की डेड बॉडी को किया बरामद।
NDRF की टीम लगातार 2 दिन से युवती की कर रही थी तलाश।
चौकी प्रभारी बीबी अवनीश यादव ने पंचनामा भर बॉडी को पहुंचाया पीएम हाउस।
मनीषा की डेड बॉडी मिलने के बाद परिवार वालों में मचा कोहराम।
मनीषा खान के पिता शकील ऑटो चलाकर करते थे घर का पालन पोषण।