अभिनेत्री पवित्रा की मौत के गम में 5 दिन बाद साथी अभिनेता ने किया सुसाइड
शनिवार, 18 मई 2024
अलकापुर (तमिलनाडु)। चंदू कहे जाने वाले जाने-माने तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत की अचानक मौत से इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को चंद्रकांत ने सुसाइड कर लिया। अभिनेता ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या की है। चंद्रकांत के निधन की खबर उनकी सह-कलाकार और करीबी दोस्त रहीं पवित्रा जयराम की मौत के 5 दिनों बाद आई है। एक कार दुर्घटना में पवित्रा जयराम की जान चली गई थी।