-->
जनपद लखनऊ का 6 बजे तक का कुल वोटिंग प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा

जनपद लखनऊ का 6 बजे तक का कुल वोटिंग प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा


 

 लखनऊ मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया। मोहनलालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमबाग बरिगवां के बूथ संख्या 148 की ईवीएम मशीन गड़बड़ चल रही है। कई बार दबाने के बाद हो रहा मतदान। यहां 1034 मतदाता हैं। लोगों ने वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर से शिकायत की है।

देशभर में अपनी कला-संस्कृति, साहित्य और तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ 1962 से मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। उस वर्ष 58.49 प्रतिशत वोट पड़े थे। साल 1991 में मतदान प्रतिशत 33.23 ही रहा। अचानक से मत प्रतिशत में गिरावट हुई तो राजनेता भी चकित रह गए। तब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पहले मतदान, फिर जलपान का नारा दिया और घर-घर जाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।


समय के साथ लखनऊ में बहुत बदलाव आए। मतदान प्रतिशत में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अब भी यहां के मतदाता 60 प्रतिशत का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 53.06 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। साल 2019 के चुनाव में मत प्रतिशत बढ़कर 57.68 पहुंचा, लेकिन 1962 के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। इस बार लखनऊ प्रशासन ने 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए टोलियां सुबह घर-घर जाएंगी। इसके अलावा लोगों को फोन और मैसेज कर बूथ तक बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं सबसे पहले मतदान करने वाले को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।


जिसमे लोक सभा 35 लखनऊ का 52.03 प्रतिशत और लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 का 62.53 प्रतिशत रहा। 

लोक सभा 35 लखनऊ का विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

171 पश्चिम 54.23

172 उत्तर 51.48

173 पूर्व 52.24

174 मध्य 52.42

175 कैंट 49.28

कुल प्रतिशत 52.03%

लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 का विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

152 सिधौली         66.49

168 मलिहाबाद     63.90

169 बीकेटी           65.68

170 सरोजनीनगर  54.44

176 मोहनलालगंज 66.30


कुल प्रतिशत 62.53%


आज तक जो पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है उसमे लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 3653, लोक सभा 35 लखनऊ में 5511, उप निर्वाचन 173 लखनऊ पूर्व में 1166