थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे झूंसी पुलिस ने 6 देशी जिन्दा बम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देशन मे चलाया जा रहा है अपराधियो के विरुद्ध अभियान
प्रयागराज। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे झूंसी पुलिस ने 6 देशी जिन्दा बम के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त झूसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह थाना झूसी के नेतृत्व में उ०नि० कपिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शुक्रवार को दिनांक 17.05.2024 को समय 13.05 बजे समुद्र कूप के पीछे बहद पुरानी झूसी से अभि० विकास सिंह उर्फ बिक्की पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 6/117 आवास विकास कालोनी योजना -3 झूसी थाना झूसी प्रयागराज को गिरफ्तार कर अभि० के पास से कुल 06 अदद देशी जिन्दा बम बरामद किया गया। उक्त बरामदगी । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।