6 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने बायफ्रेंड को तवे से पीटकर मार डाला
मंगलवार, 21 मई 2024
गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक युवती ने अपने वायफ्रेंड विक्की को रोटी पकाने वाले तबे से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला.. अब युवती नीतू उर्फ़ निशा अरेस्ट हुई तो मर्डर के पीछे की कहानी सामने आई ? उसने कहा- 6 साल से विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आजकल वह उसकी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा रोक टोक कर रहा था, मुझे गुस्सा आया और मैंने मार दिया"। पुलिस ने नीतू को जेल भेज दिया है।