-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ



 लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई - सीएम योगी ,कांग्रेस नेता सनातन का अपमान करते हैं- सीएम योगी,कांग्रेस की नीति से आतंकवाद, नक्सलवाद बढ़ता है- सीएम ,आज भारत को विश्व में सम्मान मिल रहा- सीएम योगी , कांग्रेस ने भारत की आस्था को चोट पहुंचाया- सीएम योगी, कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया - सीएम,मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रहे- सीएम ,कांग्रेस ने हमेशा देश को समस्या दी - सीएम योगी , मोदी जी ने देश की समस्या को खत्म किया - सीएम


➡प्रतापगढ़- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM प्रतापगढ़ को लगाई फटकार, राजस्व के मुखिया DM, खुद को गवर्नर न समझें- हाईकोर्ट,डिग्री कॉलेज में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती मामला ,भर्ती विज्ञापन को लेकर DM के पास शिकायत पहुंची थी ,DM प्रतापगढ़ ने  DIOS से मामले में आख्या मांग ली थी,जिलाधिकारी के प्रति DIOS जवाबदेह नहीं होता - हाईकोर्ट ,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा ,किस अधिकार के तहत DM ने हस्तक्षेप किया - हाईकोर्ट ,किस अधिकार के तहत DIOS से आख्या मांगी - हाईकोर्ट ,प्रतापगढ़ में मनीश्वरदत्त डिग्री कॉलेज से जुड़ा है मामला 


➡प्रयागराज- प्रयाग जंक्शन पर बरेली एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा,बरेली से प्रयाग जंक्शन तक आती है बरेली एक्सप्रेस ट्रेन ,प्रयाग जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही इंजन पटरी से उतरा ,मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद , ट्रेन के इंजन को पटरी पर लाने की कवायद में जुटे


➡सुल्तानपुर - नामांकन से पहले बोली बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी, ये नामांकन है इसके बाद जीत का प्रयास होगा- मेनका,सुल्तानपुर के लोग हमारे साथ खड़े हैं- मेनका गांधी  ,नामांकन में संजय निषाद और आशीष पटेल रहेंगे मौजूद , थोड़ी देर बाद नामांकन के लिए निकलेंगी मेनका गांधी.


➡कानपुर - बीजेपी की महिला पार्षद ने एक कर्मचारी को पीटा, हाथ मे चप्पल लेकर पार्षद ने 1 कर्मचारी को पीटा, महिला पार्षद का पिटाई करते वीडियो हुआ वायरल, शहर में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा, काम मे देरी का आरोप लगा महिला पार्षद हुई नाराज, निजी कंपनी के कर्मचारी को पार्षद ने जमकर पीटा, वार्ड नंबर- 10 से बीजेपी पार्षद है लक्ष्मी कोरी.


➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, विपक्षी दलों पर अनुराग ठाकुर ने बोला हमला, ये लोग भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानते थे- अनुराग, ये लोग राम सेतु को नहीं मानते थे - अनुराग ठाकुर, मंदिर न बने इसके लिए कोर्ट में वकील खड़े करते थे- अनुराग, ‘जितना चाहे चादरें चढ़ा लो, आना राम जी की शरण में ही पड़ेगा’


➡बांदा- प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, प्रेमिका की शादी होने से आहत थे प्रेमी युगल, रेलवे ट्रैक पर कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांदा के अवंती नगर के रेलवे ट्रैक की घटना.


➡बलरामपुर- 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्त अरेस्ट,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस  ,कोतवाली देहात पुलिस, आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई , बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला


➡अयोध्या- अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, कांग्रेस भय और भ्रम फैलाने का काम कर रही- अनुराग,सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा- अनुराग, ‘बीजेपी, एनडीए के पास दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है’


➡आगरा -आज आगरा में रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,फतेहपुर सीकरी सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार,दोपहर 3 बजे से होगी रक्षा मंत्री की जनसभा ,राजकुमार चाहर के समर्थन में करेंगे जनसभा , बाह के जरार में होगी रक्षा मंत्री की जनसभा


➡बरेली-शॉर्ट सर्किट से कपड़ों की 3 दुकानों में लगी आग, कुछ ही देर में लाखों का कपड़ा जलकर हुआ राख, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रा मार्केट की घटना 


➡सीतापुर - गृहमंत्री अमित शाह का सीतापुर दौरा कल, लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित,क्षेत्र में अमित शाह की रैली की तैयारियां हुई शुरू , जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जुटे


➡गाजियाबाद- दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बस की सूचना, बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे, डीपीएस सिद्धार्थ विहार स्कूल पहुंचे बच्चों के अभिभावक 


➡फिरोजाबाद- बीजेपी पार्षद मनोज शंखवार सपा में शामिल, अक्षय यादव की जीत को लेकर सुनाया गाना, सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव रहे मौजूद


➡इटावा- बेटे को लेकर मां ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस , भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं- 3 की घटना


➡अहमदाबाद- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का राजस्व 17 फीसदी बढ़ा,31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के आंकड़े जारी किए गए , 14217 करोड़ रुपए का परिचालन राजस्व दर्ज किया गया, PAT लाभ 12 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ रुपए दर्ज हुआ, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के MD अनिल सरदाना का बयान, ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत तेजी हमारी प्राथमिकता- अनिल सरदाना, ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर गर्व- सरदाना


➡दिल्ली- स्कूलों में ई-मेल के जरिए बम की धमकी देने का मामला,स्कूलों में बम की धमकी निकली फर्जी ,केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभिभावकों से अपील की ,घबराने की कोई जरूरत नहीं - केंद्रीय गृह मंत्रालय ,दिल्ली-NCR में ई-मेल से स्कूलों को धमकी मिली ,कई स्कूलों की तलाशी पूरी, कुछ नहीं मिला ,100 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली थी , LG ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है