-->
 धरती से टकराया शक्तिशाली सौर तूफान, भारत में भी दिखा असर; रात में लाल रोशनी से नहाया लद्दाख

धरती से टकराया शक्तिशाली सौर तूफान, भारत में भी दिखा असर; रात में लाल रोशनी से नहाया लद्दाख



धरती से टकराया शक्तिशाली सौर तूफान, भारत में भी दिखा असर; रात में लाल रोशनी से नहाया लद्दाख


लद्दाख के हानले में डार्क स्काई रिजर्व में आसमान में दुर्लभ ध्रुवीय उभरा, जिससे यहां के कुछ हिस्सों में गहरे लाल रंग की चमक ने रात के अंधेरे में आसमान को लाल रोशनी से भर दिया। यह दुर्लभ खगोलीय घटना तेज सौर चुंबकीय तूफानों की वजह से हुई है। इसके साथ ही कई यूरोपिय देशों में भी ये खगोलीय घटना देखी गई है।