रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ को जाम मुक्त करने का कार्य किया- नीरज सिंह
सोमवार को निशातगंज स्थित करामत हुसैन गर्ल पी. जी. कॉलेज में माननीय श्री राजनाथ सिंह जी के समर्थन में आम जनसभा के आयोजन में नीरज सिंह जी ने आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवम उपस्थित शिक्षक, देवतुल्य जनता जनार्दन से माननीय सांसद राजनाथ सिंह जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और देश में लगातार "तीसरी बार मोदी सरकार" बनाने के लिए अपील की।
उन्होंने सभा में कहा की देश के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह ने अपने प्रयासों से लखनऊ की तस्वीर को बदलने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। विकास के पथ को अग्रसर होते हुए एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाइओवर जैसे अनेक योजनाएं श्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में संपन्न हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। आज भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉड है और अगले 25 साल का विजन भी उसी के साथ हम 'जनता जनार्दन' के समक्ष है और जनता का भी अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है।