पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जमीरउद्दीन मुबंई से गिरफ्तार
बुधवार, 15 मई 2024
जौनपुर। थाना शाहगंज अंतर्गत हुई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की घटना के मुख्य अभियुक्त व साजिशकर्ता जमीरउद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस ने मुम्बई के भिवंडी इलाके से किया गिरफ्तार, उसको मुम्बई से जौनपुर लाने की कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जमीरउद्दीन कुरैशी ने मुबंई के भिवंडी से पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की साजिश रची, उसके खिलाफ शाहगंज, सरपतहां, मुंडरेवा, जनपद बस्ती, अकबरनगर एवं अंबेडकरनगर में गोकशी व तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। सीओ शाहगंज अजित सिंह के अनुसार जमीरउद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लाया जा रहा है।