एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का उन्नाव दौरा कल, दोपहर 1.30 बजे उन्नाव में सीएम की जनसभा, 3 बजे फर्रुखाबाद लोकसभा में करेंगे जनसभा , 4.30 बजे कन्नौज लोकसभा में होगी जनसभा , शाम 6.30 बजे कानपुर में PM मोदी का रोडशो.
➡लखनऊ-लखनऊ लोकसभा से सपा के दो-दो उम्मीदवार , दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया, रविदास मेहरोत्रा पहले से सपा कैंडिडेट घोषित थे, रविदास मेहरोत्रा का पर्चा रद्द होने की संभावना, जरूरी NOC न मिलने से पर्चा रद्द होने की संभावना, आशुतोष वर्मा ने भी सपा से आज नामांकन किया , अखिलेश यादव ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखा है.
➡लखनऊ-यूपी STF के हत्थे चढ़े संगठित गिरोह से 2 आरोपी, पीएम आवास दिलाने का प्रलोभन देकर करते थे ठगी, सैकड़ो लोगों से ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अभियुक्त सन्नी सिंह,प्रदीप सिंह कानपुर से गिरफ्तार, डूडा ऑफिस का अधिकारी बनकर सैकड़ों लोगों से ठगी, रोजाना 4-6 लोगों को झांसा दे 50-60 हजार रुपए ठगे, 20 बैंक खातों में शातिरों ने मंगवाई ठगी की रकम.
➡जालौन-जालौन में खेत की पराली में लगी भीषण आग, ट्यूबवेल के पास बनी झोपड़ी तक पहुंची आग, 200 पाइप के साथ जली समरसेबल की केबल, आग से किसान का लाखों रुपये का हुआ नुकसान , कदौरा थाना क्षेत्र के इंटारोरा मुमताजावाद का मामला.
➡फतेहपुर सीकरी-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो, प्रियंका गांधी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित किया, ये 5 किलो राशन पर निर्भर बनाना चाहते हैं-प्रियंका, वे नहीं चाहते कि आप स्वतंत्र हो- प्रियंका गांधी, ये आपकी आत्मनिर्भरता नहीं चाहते हैं- प्रियंका, अगर चाहते तो अग्निवीर जैसी स्कीम नहीं लाते-प्रियंका, ‘10 साल से केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े है’, ‘जब सत्ता बहुत हो जाती है, तो वो अहंकारी हो जाते है’.
➡ग्रेटर नोएडा -समाजवादी छात्रा सभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन , कार्यकर्ताओं ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप, बीजेपी को फायदा पहुंचने में लगी गलगोटिया यूनिवर्सिटी , कांग्रेस के खिलाफ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया था प्रदर्शन, सपा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
➡फिरोजाबाद-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, अखिलेश, उनके चाचा मुझे गलियां देते हैं- केशव, ‘आप लोगों को मोदी जी को वोट देकर बदला लेना है’, एक बार फिर सपा वालों को जबाब देना है- केशव, 2024 में फिर BJP सरकार बनने जा रही- केशव.
➡सीतापुर -कोतवाली के पास पुल के नीचे मिला युवक का शव, 2 दिन से लापता व्यक्ति का नदी किनारे मिला शव, नदी में नहाने के दौरान डूबने की आशंका , महोली नगर की कठिना नदी के किनारे का मामला.
➡कानपुर-रुपयों के लेनदेन में युवक पर फायरिंग से हड़कंप, युवक के सीने में लगी गोली,हैलेट अस्पताल में भर्ती, लेन देन के विवाद में 4 युवकों ने मारी गोली, अनवरगंज थाना क्षेत्र के काली मठिया में चली गोली.
➡प्रतापगढ़- रंजिश में युवक की लाठी, कुल्हाड़ी से हत्या, दो पक्षों हुई मारपीट, दो लोग गंभीर घायल, दिसंबर माह में दोनो पक्षों में हुई थी मारपीट, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन, बाघराय थाना क्षेत्र के काशीपुर डुबकी का मामला.
➡बदायूं- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़- सिपाही शिवम ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की, बागवत का रहने वाला था मृतक सिपाही शिवम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना गांधी पार्क के सिपाही शिवम ने खुदकुशी की.
➡अमरोहा- सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, सरकारी राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या,बागपत जिले में तैनात था सिपाही तैयब, अमरोहा रेलवे स्टेशन का मामला.
➡कानपुर- अनवरगंज थाना क्षेत्र के काली मठिया में चली गोली, सीने में गोली लगने से युवक गंभीर घायल, लेन देन के विवाद में 4 युवकों ने मारी गोली, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.