एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ -लखनऊ में बीजेपी अवध क्षेत्र की बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक जारी, अवध क्षेत्र की 8 सीटों पर तैयारियों की समीक्षा, सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बैठक में हैं मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक मौजूद, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,धर्मपाल सिंह मौजूद, लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली सीट की समीक्षा, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद सीट को लेकर समीक्षा, कैसरगंज और गोंडा सीट को लेकर चल रही बैठक.
➡लखनऊ -गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा, थोड़ी देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृह मंत्री, अमित शाह लखनऊ में लेंगे संगठन की बैठक, बैठक में 8 सीटों पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 5वें चरण की सीटों पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे , लखनऊ,मोहनलालगंज, रायबरेली सीटों को लेकर बैठक, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद,कैसरगंज, गोंडा भी शामिल , यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद रहेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ-तमिलनाडु का जालसाज गिरोह लखनऊ से गिरफ्तार, जालसाज विजय सौरीराजन और एम गनेशन गिरफ्तार, दुबग्गा कोतवाली पुलिस ने जालसाजों को अरेस्ट किया, अलग अलग क्षेत्र में शॉप खोलकर लोगों को ठगते थे
कम दाम पर सामाने देने का झांसा करते थे ठगी, एडवांस रकम लेकर ऑर्डर डिलीवरी का देते थे झांसा , दुकान की आड़ में नकली नोट भी सप्लाई करते थे, बड़ी संख्या में लोगों की रकम ठगी करने का आरोप, सामान,नकली करेंसी और फर्जी दस्तावेज भी बरामद.
➡बलिया-दबंग युवक द्वारा दिनदहाड़े गोली चलाने से हड़कंप, गोली किसी को न लगकर दीवार पर लगी, एक दिन पूर्व दबंग युवक से पीड़ित की हुई थी कहासुनी, घटना की जानकारी, जल्द से जल्द आरोपी होगा अरेस्ट- SP, बांसडीह रोड के टकरसन गांव का है मामला.
➡उन्नाव-लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना निकली फर्जी, पैसे लौटाने से बचने के लिए रची थी फर्जी लूट की साजिश, मनी ट्रेडिंग के रुपये लौटाने से बचने के लिए रची थी साजिश, फर्जी लूट करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची गई थी दर्जी साजिश, कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के गंजमुरादाबाद की घटना.
➡बलिया-बृजेश सिंह की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप, युवक की बेरहमी से पिटाई कर की गई हत्या, दर्जनों युवक बृजेश की हत्या में शामिल- परिजन, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, घटना की जानकारी होते ही मौके पर CO पहुंचे, खेजुरी थाने के खेजुरी गांव का मामला.
➡फिरोजाबाद-CM योगी आदित्यनाथ का इंडिया गठबंधन पर निशाना, ‘कांग्रेस,सपा को जाने वाला वोट 'महापाप' का कारण बनेगा’, हम यह पाप नहीं होने देंगे, यह संकल्प होना चाहिए-CM, चुनावी रैली में सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.
➡कन्नौज -वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की डीएम की स्वीप मुहिम, गांव गांव हर घर पहुंच रहे कन्नौज डीएम, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान , मतदाताओं को जागरूक करने की अनोखी पहल की शुरू , 13 मई को कन्नौज में होना है मतदान.
➡हाथरस-लोकसभा चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व MLA अमर सिंह यादव, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव बसपा में हुए शामिल, अखिलेश की जनसभा में मंच पर जगह न से नाराज थे, 29 अप्रैल को आयोजित हुई थी अखिलेश की जनसभा, हाथरस सिकंदराराऊ से पूर्व विधायक है अमर सिंह यादव.
➡मेरठ-ऑटो चालक ने महिला पर हथौड़े से किया हमला, गंभीर घायल महिला अस्पताल में भर्ती, ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ऑटो चालक को मौके से पकड़ा, परिचित ऑटो चालक ने महिला को बैठाया था ऑटो में, रास्ते में कहासुनी के बाद महिला पर हथौड़े से किया हमला, गंगानगर थाना क्षेत्र के सीएनजी पंप के पास का मामला.
➡कुशीनगर -सेंट जोसेफ स्कूल की बस और ट्रक आपस में भिड़ी , बस ड्राइवर हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती , बच्चों को छोड़कर स्कूल बस हो रही थी वापस , लोगों के अनुसार स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही आई सामने, पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH 28 फाजिलनगर का मामला.
➡संभल -भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को रौंदा, कार सवार 2 मासूम, 2 महिलाओं सहित 4 की मौत, कार सवार दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, रोडवेज बस को पुलिस ने पकड़ा, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नरोरा रोड की घटना.
➡अयोध्या-कैसरगंज BJP प्रत्याशी करण भूषण पहुंचे अयोध्या, अयोध्या में संतों ने करण भूषण का स्वागत किया, हनुमानगढ़ी पर करण भूषण ने दर्शन पूजन किया, हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास का लिया आशीर्वाद, समर्थकों के साथ हनुमानगढ़ी पहुंचे थे करण भूषण.
➡अयोध्या-बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह का बयान, मेरे प्रथम गुरु मेरे पिता है- करन भूषण सिंह, मैंने सुबह पिताजी का लिया है आशीर्वाद- करन , ‘अब अपने बड़े गुरु हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आया हूं’ , पिताजी का आशीर्वाद काफी है- करन भूषण सिंह.
➡आगरा -संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने 5 लोगों पर दहेज हत्या का किया केस दर्ज ,बासौनी थाने के हजार पुरा गांव का मामला .
➡गोंडा-टिकट कटने के बाद कैमरे के सामने आए बृजभूषण , गायों को गुड़ खिलाते दिखाई दिए बृजभूषण शरण , बेटे को टिकट मिलने की बात पर बोले बृजभूषण , पूरे प्रदेश और देश में खुशी का माहौल- बृजभूषण, रामचरितमानस की चौपाई से समाप्त की बात , बृजभूषण के वक्तव्य में नहीं दिखी पहले जैसी बात, पार्टी से मिले गम को छुपाने का किया प्रयास.
➡अलीगढ़ -अलीगढ़ में मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, खैर कोतवाली गेट पर शव रखकर किया हंगामा, मृतक के परिजनों ने केस दर्ज करने की मांग की, परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अलीगढ़ खैर कोतवाली के बाकनेर का मामला.
➡आंवला -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी के लोग संविधान के भक्षक है- अखिलेश, ‘400 पार का नारा बीजेपी के लोग भूल गए है’, उनके भाषणों में हार का रुझान आ रहा है-अखिलेश, पहले फौज में पक्की नौकरी होती थी-अखिलेश, ये सरकार 4 साल की नौकरी दे रही है-अखिलेश, इस सरकार में अब नौकरियां नहीं है- अखिलेश, ‘इस सरकार में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए है’, 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक, हुए-अखिलेश, बीजेपी सरकार लीकेज नहीं रोक पा रही है-अखिलेश, ‘युवाओं का भविष्य इन्होंने अंधकार में डाला है’, 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए- अखिलेश यादव, ‘डबल इंजन से एक इंजन पहले ही गायब हो गया’, बीजेपी सरकार में किसानों को धोखा दिया-अखिलेश, इस सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है-अखिलेश, ‘आप सरकार बनाओ,हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे’, ‘ये वोट के लिए राशन में रिफाइंड, नमक दे रहे थे’, हमारी सरकार में गुणवत्ता के साथ राशन मिलेगा.
➡सीतापुर-सीतापुर में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, बीजेपी सरकार में यहां विकास कार्य हुए- शाह, 2 लाख गरीबों को यहां आवास मिला- शाह, 6 लाख माताओं को गैस सिलेंडर मिला-शाह, 7 परिवारों को शौचालय मिला-अमित शाह, ‘मुद्रा योजना में 31 हजार लोगों को लोन मिला’, राजेश जी को बड़े बहुमत से जीताना है- शाह.
➡चित्रकूट-BJP प्रत्याशी आरके सिंह पटेल का वीडियो वायरल, गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की, अगर आपको लगता है कि आरके पटेल नालायक है- पटेल, तो वोट न बर्बाद कर गठबंधन प्रत्याशी को दे देना- पटेल, भाजपा प्रत्याशी के संबोधन का वीडियो हुआ वायरल, आरके सिंह पटेल ने विरोध के बाद खुद माफी मांगी.
➡दिल्ली-कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव- सूत्र, कल राहुल गांधी नामांकन दाखिल करेंगे-सूत्र, खरगे, सोनिया के हस्तक्षेप के बाद हुए तैयार, कल प्रियंका,राहुल,सोनिया जाएंगे रायबरेली , कल ही अमेठी भी जाएंगे तीनों नेता- सूत्र, कल अमेठी-रायबरेली में नामांकन का आखिरी दिन.
➡गोंडा ब्रेकिंग -टिकट फाइनल होते ही घर से निकले करन भूषण , साथ में नहीं नजर आये करन के पिता बृजभूषण , करन घर से निकल कर अयोध्या के लिए रवाना , अयोध्या हनुमानगढ़ी राम मंदिर का करेंगे दर्शन , चुनाव में जीत के लिए भगवान से लेंगे आशीर्वाद, अपने समर्थको शुभचिंतकों का जताया आभार , मीडिया के लोग करते रहे बृजभूषण का इंतजार.
➡महोबा -तांत्रिक का कुएं के अंदर बोरे में मिला शव, तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक की हत्या का आरोप, 2 रस्सियों से हाथ पैर बांधकर कुएं में फेंका गया, घर से करीब 1 किलोमीटर दूर कुएं में मिला शव, श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननोरा गांव की घटना.
➡दिल्ली-बीजेपी ने 2 प्रत्याशियों का एलान किया, बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया, कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से प्रत्याशी, कैसरगंज से करण भूषण के नाम की आधिकारिक घोषणा, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा, भारत समाचार की खबर पर लगी मुहर.
➡चित्रकूट-BJP प्रत्याशी आरके सिंह पटेल का वीडियो वायरल, गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की, अगर आपको लगता है कि आरके पटेल नालायक है- पटेल, तो वोट न बर्बाद कर गठबंधन प्रत्याशी को दे देना- पटेल, भाजपा प्रत्याशी के संबोधन का वीडियो हुआ वायरल, आरके सिंह पटेल ने विरोध के बाद खुद माफी मांगी.
➡अहमदाबाद-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की उपलब्धि, APSEZ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का परिणाम जारी किया, 31 मार्च को समाप्त होने वाली तिमाही का भी परिणाम जारी, वित्तीय वर्ष 24 में APSEZ का शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़ा, 24 फीसदी वृद्धि के साथ वॉल्यूम 420 एमएमटी पहुंचा, 28 फीसदी वृद्धि के साथ राजस्व बढ़कर 26,711 करोड़ रुपए, EBITDA सालाना 44% वृद्धि के साथ 15,751 करोड़ पहुंचा, PAT 50% वृद्धि के साथ बढ़कर 8,104 करोड़ रुपए पहुंचा, गोपालपुर बंदरगाह,कराईकल बंदरगाह का अधिग्रहण- APSEZ.
➡अहमदाबाद-अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने Q4 परिणामों की घोषणा की, मार्च क्वार्टर में EBIDTA 32% बढ़कर 13,237 करोड़ रुपए, मार्च क्वार्टर में PBT 56% बढ़कर 5,640 करोड़ तक पहुंचा, इनक्यूबेटिंग व्यवसायों का EBIDTA साल-दर-साल 47% बढ़ा, भारत की 2 गीगावॉट क्षमता की इंगोट-वेफर इकाई चालू है, मुंद्रा में अडानी ग्रुप की 500 केटीपीए की तांबा इकाई चालू, वित्त वर्ष 2024 की तुलना में EBIDTA बढ़कर 45% हो गया.
➡अहमदाबाद-ब्रिटिश उच्चायुक्त से मिले उद्योगपति गौतम अडानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने की मुलाकात, ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून से की मुलाकात, महामहिम से मिलना, सुनना सम्मान की बात है-अडानी, ‘कई देशों में उनके कार्यकाल को जानना दिलचस्प है’, ‘साइबर सुरक्षा, परमाणु के भविष्य जैसे विषयों की चर्चा हुई’, ‘भारत-ब्रिटेन संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शुभकामनाएं’.