संघ की पीएनएम मीटिंग के पहले दिन मध्य रेलवे के नवनियुक्त पीसीपीओ का किया गया सम्मान।
मंगलवार, 21 मई 2024
मुंबई। सीआरएमएस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी जी ने अपने सहयोगियों के साथ मध्य रेलवे के नवनियुक्त पीसीपीओ श्री सहर्ष बाजपेयी जी को सीएसएमटी में उनको गुलदस्ता देकर सदिच्छा भेंट की और पीएनएम आयटम पर चर्चा की।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री वी.के.सावंत व श्री अनिल महेंद्रू, महामंत्री श्री अनिल कुमार दुबे, मुख्यालय उपाध्यक्ष व पाचों मंडलों के मंडलाध्यक्ष श्री विवेक शिशौदिया, श्री किशोर पिल्लई, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री वी.के.समाधिया, एस पी सिंह व अन्य संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।