एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
अयोध्या -अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ- सीएम, राम द्रोहियों को सबक सिखाना है- सीएम योगी, आपके वोट ने मोदी जी को ताकत दी- सीएम, रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए-सीएम, सपा राम भक्तों पर गोली चलाती थी-सीएम, विपक्ष ने भगवान राम का अपमान किया-सीएमएक तरफ राम भक्त, दूसरी ओर रामद्रोही-सीएम, भगवान राम को भी सबूत देना पड़ा- सीएम, पहले अयोध्या में आतंकी हमले होते थे-सीएम, कांग्रेस और पाक के स्वर एक जैसे- सीएम, पहले बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे-सीएम, ‘2014 के बाद देश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ, ‘देश में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ’ , अब गुलामी का ढांचा हटा दिया गया है-सीएम, अब पटाखा भी फटता है तो पाक सफाई देता है, पहले यूपी में दंगे होते थे,कर्फ्यू लगता था-CM, अब दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है- सीएम, ‘हमें रामराज की परिकल्पना को साकार करना है, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है-CMजो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे- सीएम, ‘देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार, रामद्रोही पाकिस्तान के पक्ष में बोल रहे है-CM, आज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है.
➡अमेठी-अमेठी में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, जगदीशपुर की जनता का हृदय से अभिनंदन-CM, वाराणसी में लोगों का उत्साह देखने को मिला-CM, पीएम मोदी के लिए देश ही सब कुछ है- सीएम, पीएम मोदी सेवक के रुप में राष्ट्र नायक- सीएम, ‘पीएम के रोड शो में लाखों लोगों ने स्वागत किया, 10 साल में काशी बदल चुकी है- सीएम योगी, पीएम मोदी ने काशी को चमका दिया है- सीएम, अमेठी को एक्सप्रेस वे से जोड़ा गया- सीएम योगी, आज अमेठी में मेडिकल कॉलेज का बन रहा है-CM, पेशेवर गुंडों, अपराधियों का इलाज किया गया-CM, यहां के रोम रोम में राम बसे हैं- सीएम योगी, कांग्रेस के लोग राम को नकारते है-सीएम योगी, कांग्रेस सरकार में आतंकवाद चरम पर था-सीएम, ‘ये जनता जनार्दन की योजनाओं में डकैती डालते थे, देश सुरक्षित हैं,दुनिया में सम्मान बढ़ा है-सीएम, सपा नौजवानों के हाथ में तमंचा पकड़ाती थी-CM, बड़े बड़े माफियाओं का राम नाम सत्य हो गया, रायबरेली से विधायक मनोज पांडेय को धन्यवाद, इन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ दिया-सीएम, राम के बिना हमारा काम नहीं हो सकता- सीएम.
➡लखनऊ-दो पक्षों के बीच सड़क पर मारपीट,पथराव, बीच सड़क पर दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे, घंटो होता रहा बवाल, पुलिस रही नदारद, बवाल का वीडियो वायरल,गोली चलने की सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी, पीजीआई थाने के वृंदावन योजना का मामला.
➡गोंडा - दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों ने सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, जेसीबी लगाकर दबंगों ने उखाड़ा विद्युत पोल, जेसीबी से जमीन पर गिरा ट्रांसफार्मर लगा पोल, तार ट्रांसफार्मर गिरने से सप्लाई हुई बाधित , खंभा टूटने से गांव में नहीं आ रही बिजली, हफ्ते भर पहले उखाड़ गया बिजली का पोल, तब से आज तक मामले में नहीं हुई कार्रवाई, जेई ने तीन लोगों के खिलाफ दे रखी है तहरीर, तहरीर मिलने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा , खरगूपुर के 33/11 विद्युत उपकेंद्र का मामला.
➡देवरिया-देवरिया लोकसभा नामांकन का आज अंतिम दिन , दो प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन, कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया है जमा , 15 मई को नामांकन पत्रों की होगी जांच , 17 मई तक नाम वापसी की है अंतिम तिथि.
➡बरेली-निजी अस्पताल के प्रसूता की संदिग्ध मौत, हंगामे के बाद अस्पताल छोड़कर भागे कर्मचारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , आंवला थाना क्षेत्र के पुरैना की घटना.
➡प्रयागराज -वादकारी से मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई, प्रयागराज कोर्ट के जज के न्याय कक्ष में मारपीट की थी, इलाहाबाद HC ने अवमानना नोटिस जारी कर मांगा जवाब, मारपीट में शामिल 10 और वकीलों को अवमानना नोटिस जारी, आरोपी वकीलों को जिला कोर्ट में प्रवेश पर भी लगाई रोक, जिला जज की शील बंद लिफाफे की रिपोर्ट पर HC ने की कार्रवाई, हाईकोर्ट ने आपराधिक इतिहास की भी मांगी जानकारी, जिला न्यायालय परिसर में पुलिस तैनात करने का भी निर्देश.
➡कुशीनगर-गैंगेस्टर के मामलों में कार्रवाई में कुशीनगर पुलिस अव्वल, 2024 के 4 महीनों के अभियान में की बड़ी कार्रवाई, सूची में कई प्रान्तों में कार्रवाई में अव्वल SP धवल जायसवाल, गौतस्करी, नकबजनी, महिला अपराध की कार्रवाई में अव्वल, यूपी,बिहार, पंजाब, उत्तराखंड की सूची में कार्रवाई में अव्वल, कुशीनगर पुलिस ने 97 के अभियुक्तों पर की गैंगेस्टर की कार्रवाई, कार्यवाई के साथ 3 करोड़ 91 लाख की संपत्ति जब्त की.
➡प्रतापगढ़-16 मई को जीआईसी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा, प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में होगी सभा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट, प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता ने सभास्थल पर किया भूमिपूजन, डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल ने किया निरीक्षण, पीएम की रैली के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान, पुलिस लाइन और केपी कॉलेज मैदान में बन रहा है हेलीपैड, जीआईसी मैदान के जनसभा के लिए लग रहा है जर्मन हैंगर.
➡अम्बेडकरनगर-अम्बेडकरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज नामांकन किया है- केशव , मोदी जी बनारस से तीसरी बार सांसद बनेंगे - केशव , सांसद बनकर तीसरी बार मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे- केशव , जो काशी से चुनकर जायेगा वह विश्व में तिरंगा लहराएगा- केशव , राहुल और अखिलेश का राजनीतिक अस्तित्त्व खतरे में है -केशव , प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के लिए जनसभा करने पहुंचे थे केशव.
➡बहराइच -पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या की आशंका, गांव के बाहर खेत में लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली नानपारा इलाके के चंदनपुरवा गांव का मामला.
➡सुल्तानपुर -बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी का बड़ा बयान, ‘हमें ताकत चाहिए कि सुल्तानपुर के लिए मैं कुछ करूं’, मैं ट्रेनिंग्स सेंटर खोलना चाहती हूं - मेनका गांधी, ‘नौजवानों को इतना शक्तिशाली बना दें कि रोजगार मिल सके’, एक करोड़ रुपए लगते हैं, एक इंसान को नौकरी देने में- मेनका, कुड़वार में युवाओं को संबोधित कर रही थीं मेनका गांधी.
➡झांसी -झांसी में मायावती ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, प्रत्याशी रविप्रकाश कुशवाहा के समर्थन में की जनसभा, प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम के समर्थन में भी की जनसभा , भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है- मायावती, ‘बीजेपी ने सरकारी जांच एजेंसियों को कठपुतली बना लिया’, बुंदेलखंड को विपक्ष ने सिर्फ लूटने का काम किया है- मायावती, गुरसराय के खैर इंटर कॉलेज में की जनसभा.
➡प्रयागराज -फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर 25 मई को डाले जाएंगे वोट, जिले में 2241 मतदान केंद्रों पर 4712 पोलिंग बूथ बनाए गए , मतदान के लिए लगभग 21000 कार्मिकों को लगाया गया है, मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग 18 मई तक चलेगी.
➡बदायूं-तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कार चालक की मौके पर मौत, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कादरचौक के कुंढ़ा शाहपुर गांव के पास का मामला.
➡बागपत- ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले में कार्रवाई, युवक से 2 लाख रुपए की ठगी के मामले में की कार्रवाई, पुलिस ने युवक के खाते में कराए रुपए वापस, पुलिस ने एक लाख 5 हजार 912 रुपये कराए वापस, पीड़ित युवक ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा, बागपत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने की कार्रवाई.
➡जालौन- मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, फर्जीवादे,असली कामदार का फर्क समझते हैं अन्नदाता, लोगों के दिलों दिमाग में पैबस्त हैं मोदी-स्वतंत्रदेव सिंह, अन्नदाता मोदी के साथ,तो फिक्र की क्या बात-स्वतंत्रदेव, लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है-स्वतंत्रदेव, जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती भाजपा, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं-स्वतंत्रदेव.
➡मैनपुरी - कोल्ड स्टोरेज को धोखाधड़ी से बेचने पर केस दर्ज करने आदेश, 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश, हेमंत गुर्जर के नाम था कोल्ड स्टोरेज, बिछवा में ब्रजभूमि कोल्ड स्टोरेज का मालिक था हेमंत, मैनपुरी सीजीएम ने दिये पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश, बिछवा के सुल्तानगंज के पास बने कोल्ड स्टोरेज का मामला.
➡बदायूं- नशे की हालत में युवक ने अवर अभियंता से की अभद्रता, नशेबाज ने गालीगलौज और हाथापाई की कोशिश की, अवर अभियंता विभागीय कार्य से बिसौली बिजलीघर पर आए थे, अवर अभियंता ने पुलिस को दी घटना की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मौके फरार हुआ युवक, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बिसौली के बिजली घर का मामला.
➡इटावा-कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, कार गड्ढे में घुसते ही राहगीरों में मचा हड़कंप, कार चालक को राहगीरों ने सुरक्षित निकाला, भरथना थाना क्षेत्र के बिधूना रोड का मामला.
➡हरदोई -प्रधान का मतदान केंद्र के अंदर वोट डालने का वीडियो वायरल , कड़ी सुरक्षा और आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखा, प्रधान ने वोट डालते हुए बनाया वीडियो , मिश्रिख लोस के बिलग्राम मल्लावां कोकटमऊ का मामला , बूथ संख्या 273 में प्रधान ने वोट डालते हुए बनाया वीडियो.