-->
 संघ की तरफ से स्वागत सत्कार समारोह हुआ संपन्न

संघ की तरफ से स्वागत सत्कार समारोह हुआ संपन्न



मुंबई। सीआरएमएस की तरफ से विदाई समारोह आज सीएसएमटी के ऑडिटोरियम हॉल में संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सत्कार मूर्ति थे मध्य रेलवे के पीसीई श्री राजेश अरोरा व पीसीसीएम श्री धनंजय वाय. नाइक जी और अवसर था इनके सेवानिवृत्त होने पर।

 कार्यक्रम की शुरुआत संघ के संस्थापक-अध्यक्ष स्व.श्री एस.एम. शुक्ला जी की फोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद दोनों अतिथियों का तथा आए हुए अन्य गणमान्यों  का भी पुष्पगुच्छ व शाल देकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान जहां संघ के संरक्षक डॉ.आर.पी.भटनागर, अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी, महामंत्री श्री ए.के.दुबे तथा आमंत्रित मध्य रेलवे के कई उच्च ऑफिसर  अतिथियों ने अपने संबोधन में पीसीई श्री राजेश अरोरा व पीसीसीएम श्री धनंजय वाय. नाइक जी की कार्यशैली, सहयोगियों, रेल कर्मचारियों, संघ के साथ बेहतर संबंधों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं दोनों सम्मानित रेलवे अधिकारियों ने सभी का मार्गदर्शन किया और सीआरएमएस की बेहतरीन परफार्मेमेंश व रेलकर्मियों की समस्याओं को प्रशासन के पास दमदार तरीके से उठाने तथा रेल प्रशासन के साथ़कंधे से कंधे मिलाकर चलने का जिक्र किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री वी.के.सावंत व श्री अनिल महेंद्रू, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए.के.चांगरानी, कोषाध्यक्ष श्री आर.जी.निंबालकर, संयुक्त महामंत्री श्री धर्मेश कर्दम, मुंबई मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया, सचिव श्री एस.के.दुबे व श्री राजकुमार, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पालव, युवा अध्यक्ष श्री गणेशराज मीना, श्री राजेश अरोरा जी की धर्मपत्नी व श्री धनंजय नाइक के पुत्र के अलावा मुंबई मंडल सभी शाखाओं से पदाधिकारी-कार्यकर्ता, ऑफिस बेयरर व मुख्यालय के अन्य सभी गणमान्यों ने फूलों की माला पहनाकर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। मंच का बेहतरीन संचालन श्री एस.के.दुबे ने किया।