रायबरेली से राहुल गांधी एवं अमेठी से के. एल. शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
शुक्रवार, 3 मई 2024
लखनऊ। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अमेठी से गांधी परिवार के करीबी एवं सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। लंबे समय से इन सीटों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने आज शुक्रवार को दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इस नई लिस्ट में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया।