फर्जी रजिस्ट्री मामले पर दर्ज हुई एफआईआर
बुधवार, 8 मई 2024
लखनऊ - फर्जी रजिस्ट्री मामले पर दर्ज हुई एफआईआर।
फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर 93 लाख रुपए में बेच दी जमीन।
जांच के बाद हुए गिरोह के खुलासे पर दर्ज हुई एफआईआर।
नीलम सिंह एलडीए में नामांतरण के लिए किया दाखिल तो फर्जी रजिस्ट्री का हुआ खुलासा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर गोमती नगर विस्तार में दर्ज की गई जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट।।
एलडीए की टीपी नगर योजना में एक बार फिर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। यहां फर्जी रजिस्ट्री पेपर बनाकर एलडीए के करोड़ों के प्लॉट बेच दिए गए। शिकायत पर जांच हुई तो प्लॉट खरीदने वालों की तरफ से मुहैया कराए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए। एलडीए से आवंटन और भुगतान के रेकॉर्ड भी मेल नहीं खा रहे थे।
फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद वीसी अभिषेक प्रकाश ने मामले में एफआईआर का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने सरोजनी नगर थाने में प्लॉट बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। एलडीए सूत्रों की मानें तो योजना के करीब 10 प्लॉटों की जांच चल रही है, जिनपर जल्द ही कार्रवाई होने की उम्मीद है।