-->
 थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन  के साथ निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगो को किया जागरूक

थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के साथ निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगो को किया जागरूक



एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन किया गया थाना पुलिस द्वारा भ्रमण 


कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसपी बृजेश श्रीवास्तव कौशाम्बी के निर्देशन में थाना कोखराज व थाना चरवा पुलिस बल द्वारा पीएसी के साथ, थाना कड़ाधाम व थाना मो0पुर पइंसा पुलिस बल द्वारा सीपीएमएफ फोर्स के साथ, थाना सैनी व थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा सीआरपीएफ फोर्स के साथ व थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा सीआईएसएफ फोर्स के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत एरिया डोमिनेशन किया गया तथा लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया एवं मतदान केन्दों को चेक किया गया।