-->
आयकर विभाग अन्वेषण (पश्चिम यूपी) टीम को मिली बड़ी सफलता : आगरा में जूता व्यापारी के ठिकाने पर छापे में मिले तीस करोड़ से अधिक रुपए

आयकर विभाग अन्वेषण (पश्चिम यूपी) टीम को मिली बड़ी सफलता : आगरा में जूता व्यापारी के ठिकाने पर छापे में मिले तीस करोड़ से अधिक रुपए



 आगरा। आयकर विभाग अन्वेषण (पश्चिम यूपी) टीम को मिली बड़ी सफलता। आगरा में जूता व्यापारी के ठिकाने पर छापे में मिले तीस करोड़ से अधिक रुपए। खबर लिखे जाने तक तीस करोड़ रुपए गिने जा चुके थे, बांकी के नोटों के बंडल पर रबर बैंड लगाया जा रहा है।

बीके शूज और मंशु फुटवियर पर हुई है छापेमारी। प्रतिष्ठान के अलावा व्यापारी के घरों पर भी टीम मौजूद। टैक्स में हेराफेरी, आय से अधिक संपत्ति की मिली थी सूचना। सुभाष बाजार स्थित बीके शूज पर चल रही छापेमारी। धाकरान चौराहा स्थित मंशु फुटवियर पर भी छापेमारी।