-->
मनोज तिवारी के खिलाफ पटना में परिवाद दायर

मनोज तिवारी के खिलाफ पटना में परिवाद दायर

 


अधिवक्ता अशोक कुमार ने परिवाद दायर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि मनोज कुमार तिवारी ने प्रतिद्वंद्वी सह कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के नामांकन को लेकर एक जाति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। सीजेएम की अदालत में आवेदक की ओर से अधिवक्ता राम संदेश राय और मणिलाल ने दलील ली। अधिवक्ताओं ने कहा कि मनोज तिवारी की टिप्पणी समाज को स्वीकार्य नहीं है।

मंगलवार को उक्त परिवाद सुनवाई के लिए MP/MLA की विशेष अदालत में ट्रांसफर किया गया।


कन्हैया कुमार पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

अधिवक्ता अशोक कुमार ने परिवाद दायर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मनोज कुमार तिवारी ने प्रतिद्वंद्वी सह कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के नामांकन को लेकर एक जाति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

सीजेएम की अदालत में आवेदक की ओर से अधिवक्ता राम संदेश राय और मणिलाल ने दलील ली।

अधिवक्ताओं ने कहा कि मनोज कुमार तिवारी एक जिम्मेदार और संवैधानिक पद पर हैं। उनके द्वारा ऐसी टिप्पणी करना सभ्य एवं लोकतांत्रिक देश व समाज को स्वीकार्य नहीं है। उनका वक्तव्य संविधान विरोधी है। उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए।