-->
ब्रह्मणों की उपेक्षा को देखते  सपा प्रवक्ता ने पार्टी से दिया स्तीफ़ा

ब्रह्मणों की उपेक्षा को देखते सपा प्रवक्ता ने पार्टी से दिया स्तीफ़ा



 लखनऊ। ब्रह्मणों की उपेक्षा को देखते  सपा प्रवक्ता ने पार्टी से दिया स्तीफ़ा।


"सपा सिर्फ परिवारवादी पार्टी"

राजधानी लखनऊ स्थित सपा अधिवक्ता महा सभा के फायर ब्रान्ड प्रवक्ता विवेक पांडेय ने सपा से दिया स्तीफ़ा, लगाए गंभीर आरोप,सपा को बताया ब्राह्मण विरोधी,


सपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा में ब्राह्मणों की कोई हैसियत नहीं सपा को केवल ब्राह्मण का वोट चाहिए, ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार एवं फ़र्ज़ी दर्ज मुक़दमों में सपा मुखिया नहीं बोलते,


मालूम हो कि विवेक पाण्डे द्वारा एक भाजपा सांसद की कथित पत्नी के अधिवक्ता होने पार उनके खिलाफ दर्ज मुक़दमें में सपा द्वारा किनारा किये जाने पार आहत हुए सपा प्रवक्ता,


सपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा मुखिया सिर्फ एक जाति विशेष के लिए काम करते हैँ पार्टी कार्यर्कताओं के लिए ज़मीन पार लड़ना नहीं चाहते।