मंत्री के नौकर के घर पर पांच-पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डियों का ढेर मिला
सोमवार, 6 मई 2024
रांची। रांची में मंत्री जी के PA के घर से बरामद कुछ शिष्टाचार । वैसे राजधानी में एक बड़े अफसर आजकल इससे अधिक अपने मकान में पोत चुके हैं। मुस्कुराते है तो दांत मोतियों से चमकते है। स्मार्ट है और प्रधान गुरु के प्रधान शिष्य है।
प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से भारी मात्रा में नकदी (पांच-पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डियां) बरामद की गई। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। बरामद रुपयों को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनों को मंगाया गया है।