पिस्टल लेकर न्यायालय पहुंचा अपराधी, सुरक्षा व्यवस्ता में एक बार फिर दिखी चूक
शुक्रवार, 31 मई 2024
लखनऊ। सुरक्षा व्यवस्ता में एक बार फिर दिखी चूक, कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचा अपराधी धरा गया। जिला न्यायालय में पिस्टल के साथ पहुंचा था कुख्यात अपराधी चंद्रपाल सिंह। महानगर सहित कई थानों में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज। अपनी प्राइवेट गाड़ी से न्यायालय परिसर की पार्किंग में न्यायाधीशों की गाड़ियों के बीच अपनी गाड़ी खड़ी कर न्यायालय पहुंचा कुख्यात अपराधी। थाना वजीरगंज का मामला। याद रहे कि कुछ समय पहले कोर्ट में गैंगेस्टर संजीव जीवा की हत्या की जा चुकी है।