-->
 एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ

 


लखनऊ-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, BDDS टीम ने एय़रपोर्ट पर गहन तलाशी अभियान चलाया, लखनऊ एयरपोर्ट परिसर को पुलिस टीम ने स्कैन किया, पुलिस टीम ने कहा कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला , संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा मेल कर दी गई धमकी, एयरपोर्ट पर CISF, BDDS टीम ने की सघन चेकिंग.


➡लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी, चौथे चरण की यूपी की 13 सीटों पर कल मतदान-रिणवा, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान- रिणवा , ददरौल विधानसभा में भी कल होगा उपचुनाव-रिणवा, चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम-रिणवा, एयर एंबुलेंस हेलीकाप्टर की व्यवस्था की गई- रिणवा, अखिलेश यादव के बयान पर नवदीप रिणवा का बयान, चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष,शांतिपूर्ण कराने के निर्देश-रिणवा, शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.


➡लखनऊ-केजीएमयू लॉरी की डॉक्टर से 85 लाख ऐंठे, जालसाज ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया था, रुपए नहीं देने पर 7 साल जेल भेजने की धमकी दी, पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल में मुकदमा दर्ज कराया, डॉ.सौम्या गुप्ता केजीएमयू लॉरी में तैनात हैं .


➡लखनऊ-बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन,जनसभा कल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन में शामिल होंगे, दोपहर 1.10  बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, एयरपोर्ट से रक्षामंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे, शाम 5.25 बजे BBD बैडमिंटन अकादमी में सम्मेलन, अवध चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.


➡कन्नौज-बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक का मंच से बयान, ये 2024 का चुनाव है,योगी जी मुख्यमंत्री है-सुब्रत, , जिसने भी लोकतंत्र की प्रक्रिया प्रभावित की-सुब्रत, जमीन खोदकर गाड़ दिया जाएगा-सुब्रत पाठक, ‘वोट के लिए कोई धमकी दे,नाम लिखकर भेज देना’ , 13 के बाद गुंडा नहीं दिखाई देगा- सुब्रत पाठक.


➡लखनऊ-ईको गार्डन में भाजपा युवा मोर्चा का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद , केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कार्यक्रम में मौजूद, भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के लिए कार्यक्रम, सैकड़ों की तादाद में युवा कार्यक्रम में मौजूद रहे.


➡लखनऊ -सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को मिली सफलता, ऑटो चोरी कर भागने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, दोनों शातिर चोर करते हैं सफाई कर्मी का काम, पकड़े गए चोरों से ऑटो और मोबाइल बरामद, अभियुक्त कुलदीप यादव,अमरजीत की गिरफ्तारी.


➡रायबरेली-राहुल गांधी का रायबरेली आगमन कल, 17 मई को राहुल-अखिलेश की होगी संयुक्त रैली, अमेठी और रायबरेली का रण हुआ रोमांचक , राजनीतिक दल कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे.


➡अलीगढ़ -अनियंत्रित ट्रक ने ई रिक्शा,बाइक को रौंदा, एक परिवार के 2 लोगों की मौके पर हुई मौत, महिला और 2 बेटियां हादसे में घायल हुई, हादसे में ई रिक्शा चालक को आई मामूली चोट, थाना मदराक के पड़ियावली हाइवे पर हादसा.


➡वाराणसी-पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होंगे जयंत चौधरी, वाराणसी में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रोड शो, पीएम मोदी के नामांकन में भी शामिल होंगे जयंत, 14 मई को पीएम मोदी करेंगे वाराणसी से नामांकन.


➡सहारनपुर-सहारनपुर में दबंगों ने युवकों को बुरी तरह पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 2 युवकों की बेल्टों और लात घूसों से पिटाई की, थाना जनकपुरी इलाके के नई बस्ती का मामला.


➡गाजीपुर-तेज आंधी से गिरा पीपल का पुराना पेड़, मड़ई पर गिरा पेड़,चपेट में आए 5 लोग, पूर्व ग्राम प्रधान शम्भू यादव की हुई मौत, जमानियां थाने के चितावन पट्टी का मामला.


➡हमीरपुर-सिटी फॉरेस्ट के जंगलों में लगी भीषण आग, नगर पालिका की लापरवाही से लगी भीषण आग, कूड़े के ढेर पर नगर पालिका कर्मी लगाते है आग, धीरे-धीरे आग जंगलों की ओर तेजी से बढ़ रही, सदर कोतवाली के सिटी फॉरेस्ट इलाके का मामला.


➡मेरठ-भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल कल मेरठ आएंगे, वोटिंग के बाद मुम्बई लौट गए थे अरुण गोविल, भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात,बैठक करेंगे अरुण, बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं से होगी चुनाव पर चर्चा, कल 1 बजे क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे अरुण गोविल.


➡मेरठ- ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में डॉक्टर ने छोड़ी पट्टी, डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान पर बनी, एक महीने से पेट में पट्टी लिए दर्द झेल रहा था मरीज, दूसरा ऑपरेशन कराने पर पेट में पट्टी का पता लगा, शिकायत करने पहुंचे परिजनों को डॉक्टरों ने धमकाया, पीड़ितों ने थाने में शिकायत कर डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की, मैक्स हॉस्पिटल में पीड़ित ने पथरी का कराया था ऑपरेशन.


➡बहराइच - भाजपा विधायक के साथ घूमना, फोटो खींचना पड़ा भारी, बौंडी इंस्पेक्टर भाजपा विधायक के साथ दिखे थे, विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ खिंचाई फोटो, सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव इस मुद्दे को उठाया था, बौंडी इंस्पेक्टर पर चुनाव प्रभावित करने की जताई थी आशंका, मामले का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, बौंडी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय किए गए लाइन हाजिर.


➡सीतापुर -एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या का मामला, सामूहिक हत्याकांड में घटनास्थल पर पहुंचे आईजी , आईजी रेंज तरुण गाबा महमूदाबाद कोतवाली पहुंचे, SHO रामपुर और SOG टीम से जानकारी ली, मृतक के परिवारीजनों से गहनता से पूछताछ की, मृतक के पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण भी किया.


➡बुलंदशहर -गंगा में तेज बहाव की चपेट में आकर डूबा युवक , अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था युवक, अनूपशहर मस्तराम घाट पर हुआ हादसा, एसडीएम प्रभारी निरीक्षक ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.