अयोध्या जा रहे पूर्व राष्ट्रपति का रेलवे स्टेशन पर स्वागत
शुक्रवार, 17 मई 2024
लखनऊ। अयोध्या दर्शन करने जा रहे महामहिम पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्वागत चारबाग़ के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुँचते ही वंदे भारत ट्रेन में नार्दन रेलवे लखनऊ स्टेशन के डायरेक्टर प्रशांत कुमार के साथ ट्रेन में जाकर ADRM अयोध्या सचिन वर्मा ने महामहिम पूर्व राष्ट्रपति को बुके देकर स्वागत किया। लखनऊ होकर अयोध्या दर्शन करने जा रहे पूर्व राष्ट्रपति के पासिंग को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं - 1 पर पहले से ही G.R.P और R.P.F के साथ डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। वही स्टेशन ग्राउंड के बाहर थाना नाका और हुसैनगंन कि पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखी। स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के सकुशल रवाना होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।