एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान कल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान, संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी में कल वोटिंग, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं में कल मतदान, आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर कल मतदान, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, 10 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में 100 प्रत्याशी, 1,89,06,875 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इन 10 सीटों में भाजपा ने 2019 में 8 सीटें जीती थीं, 2019 में 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते थे.
➡लखनऊ- महाराष्ट्र दौरे पर राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा का बयान,भ्रष्टाचार पर पीएम के प्रहार से बिलबिला रहा गठबंधन-दिनेश शर्मा ,विपक्ष को लूट खसोट के लिए चाहिए देश की सत्ता-दिनेश शर्मा,राकापा प्रमुख बताएं केजरीवाल और सोरेन से क्यों है हमदर्दी-दिनेश,‘कांग्रेसियों को भी नांपसद है राहुल की मोहब्बत की दुकान के नफरती पकवान’ ,हार के डर से कांग्रेसी वापस कर रहे हैं टिकट- दिनेश शर्मा,‘सनातन को अपमानित करने वालों को पुरुस्कृत करने जा रहा गठबंधन’,कसाब को बिरयानी खिलाने वाली कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम जारी-दिनेश.
➡लखनऊ- यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान,कल 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा- नवदीप,सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा- नवदीप,कुल 12 जनपद को 10 लोकसभा कवर करेगी- नवदीप,व्यापक इंतजाम,सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही- नवदीप ,कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं - नवदीप रिणवा,12339 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील स्थल हैं- नवदीप,सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं-वदीप,जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं - नवदीप रिणवा,अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है- नवदीप रिणवा,स्ट्रांग रूम की भी अर्ध सैनिक बल निगरानी करेंगे- नवदीप.
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा कल , डिप्टी सीएम का लखीमपुर और शाहजहांपुर दौरा कल , बीजेपी प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे, बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में जनसभा करेंगे.
➡लखनऊ-संयुक्त सचिव एसपी सिंह ने किया औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण में पकड़े के 25 अवैध निर्माण, एलडीए अवर अभियंता ही करा रहे थे अवैध निर्माण, जोन -2 में 15 अवैध निर्माणों पर नहीं थी कोई नोटिस , जोन -3 में 10 अवैध निर्माणों पर नहीं मिली कोई नोटिस , संयुक्त सचिव की जांच में दोषी पाए गए दोनों , दोषी पाए गए अवर अभियंता भरत पांडेय,भानु प्रकाश वर्मा, जांच में जोनल अधिकारी की पाई गई शिथिलता, एलडीए VC ने मामले की शासन में भेजी रिपोर्ट.
➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बड़ा बयान,झारखंड में बरामद हुए पैसे पर बोलीं स्मृति ईरानी,कांग्रेस का काला धन फूट-फूटकर निकल रहा है-स्मृति,गांधी परिवार ने देश की तिजोरी को लूटा है-स्मृति ईरानी,अब गांधी परिवार को स्पष्टीकरण देना पड़ेगा-स्मृति ,जहां पर कांग्रेस की सत्ता है वहीं पर काला धन क्यों-स्मृति ,जनता अब स्वच्छ स्पष्ट निती वाली सरकार चाहती है-स्मृति,राम मंदिर के निर्णय को पलट देंगे बयान पर बोलीं,इस बयान का गांधी परिवार ने खंडन नहीं किया-स्मृति.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर,अतीक के दोनों बेटे 70% से अधिक नंबरों से हुए पास,सेंट जोसेफ कॉलेज में 10वीं, 12वीं के छात्र रहे आबान, अहजम,आज ICSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हुआ,अतीक का चौथे नंबर का बेटा अहजम 12वीं का छात्र था,पांचवें नंबर का बेटा आबान ने 10वीं की परीक्षा दी है,अजहम ने 76.4%, आबान को 68.4% नंबर मिले हैं,अक्टूबर 2023 में बाल सुधार गृह से रिहा किए गए थे.
➡मैनपुरी- सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान,इंडिया गठबंधन को जनता का ऐतिहासिक समर्थन- धर्मेंद्र,इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी- धर्मेंद्र,पीएम स्वीकार करने लगे विपक्ष की सरकार बन सकती है- धर्मेंद्र,पाकिस्तान की कंपनियों से चंदा किसने लिया- धर्मेंद्र,बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम चंदा लिया- धर्मेंद्र,इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से पाक की कंपनी से चंदा लिया- धर्मेंद्र,राष्ट्र के निर्माण में विपक्ष की पार्टियों का बड़ा योगदान-धर्मेंद्र.
➡बलरामपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,बीजेपी को जनता का समर्थन मिल रहा है- केशव,‘BJP का जनाधार देख विपक्षी पार्टियां हताश है- केशव,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं- केशव,‘सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सबको मिली है’,‘विपक्षी पार्टी के पास ना कोई नीति है ना कोई मुद्दा है’,सपा में गुंडों का राज हुआ करता था- केशव प्रसाद मौर्य,वहीं भाजपा में कानून का राज है- केशव प्रसाद मौर्य.
➡मथुरा- दिनेश शर्मा के खिलाफ गुंडा एक्ट की बड़ी कार्रवाई,श्रीकृष्ण जन्म भूमि न्यास संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं दिनेश,गोवर्धन थाना पुलिस ने की गुंडा एक्ट की कार्रवाई,दिनेश शर्मा ने पैगंबर को लेकर विवादित बयान दिया था,धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था,न्यायालय ने दिनेश शर्मा को जेल भेज दिया था,जमानत पर छूटने के बाद अब गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई.
➡हमीरपुर-1 दर्जन से अधिक लोगों की फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी हालत, शादी समारोह में खाना खाने से लोगों की हालत बिगड़ी, सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती, गर्मी में खाना व दूषित पानी पीने से बिगड़ी हालत- डॉक्टर, राठ कोतवाली कस्बे के मलौहा रोड इलाके का मामला.
➡प्रयागराज- आजम खान की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी पूरी,इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी पूरी,कल लंच के बाद जारी रहेगी आगे की सुनवाई,जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई,कल यूपी सरकार, शिकायत कर्ता का पक्ष रखा जाएगा.
➡बहराइच -एक ही परिवार के 3 लोगों की घाघरा में डूबकर मौत, पुलिस ने तीनों के शवों को किया बरामद, वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे सभी लोग, डूबने से दुल्हन के भाई की भी हुई मौत, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरवल इलाके के तपेसिपाह गांव का मामला.
➡अमेठी-केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान , काग्रेस में 32 वर्ष तक रहे एक नेता ने आरोप लगाया है-स्मृति, राहुल गांधी सत्ता में आते ही आदेश को पलट सकते हैं-स्मृति, रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस-स्मृति , कांग्रेस रामलला के मंदिर के फैसले को पलटने की मंशा है-स्मृति, ये बयान सुबह से चल रहा है- स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया आखिर क्या है-स्मृति.
➡मैनपुरी -मैनपुरी में तीसरे चरण का मतदान कल , मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना , मैनपुरी लोकसभा में आती 5 विधानसभाएं , 1787147 मतदाता मताधिकार का करेंगे प्रयोग , मैनपुरी में बनाये गए कुल 1603 मतदान केंद्र , मैनपुरी में 2098 मतदान स्थलों पर पड़ेगा वोट.
➡कन्नौज-अखिलेश यादव का मायावती पर सीधा हमला, मैं अपने बीएसपी के लोगों को कहूंगा-अखिलेश, बीएसपी को वोट देना अपना वोट खराब करना है-अखिलेश, वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं चाहे सामने से चाहे पीछे से-अखिलेश, बीएसपी के जौनपुर,बस्ती से टिकट बदलने पर बोले, अखिलेश यादव ने बीएसपी पर डायरेक्ट अटैक कर दिया.
➡कौशाम्बी- तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने मासूम बच्ची को रौंदा,मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत,गंगापार से सैनी तरफ जा रहा था ट्रैक्टर,पुलिस ने ट्रैक्टर, ड्राइवर को हिरासत मे लिया,सैनी थाना के भट्टा के पास की घटना.
➡दिल्ली-अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बोलीं प्रियंका गांधी, किशोरी लाल शर्मा के मुद्दे पर पहली बार जवाब दिया, किशोरी लाल शर्मा 40 साल से अमेठी की सेवा कर रहे हैं-प्रियंका.
➡दिल्ली- कार्यकर्ताओं यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है- राहुल,ये हमारे लोकतंत्र,संविधान को बचाने की लड़ाई है-राहुल,जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है-राहुल,तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती - राहुल गांधी,और हम एक नहीं, करोड़ों हैं - राहुल गांधी,मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे-राहुल.
➡दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान,यूपीए शासनकाल में भ्रष्टाचार की खबरें आम थीं-अनुराग,10 साल में एनडीए शासनकाल में भ्रष्टाचार का आरोप नहीं-अनुराग,‘एक रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप मोदी सरकार पर नहीं लगा’.