-->
 रामलला दर्शन मार्ग पर अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया युवक

रामलला दर्शन मार्ग पर अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया युवक



 रामलला दर्शन मार्ग पर अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया युवक, राम मंदिर यात्री सुविधा केंद्र तक अवैध असलहे के साथ प्रवेश कर गया था। 


सुमित सिंह, काशी के रहने वाले सुमित सिंह से की जा रही है पूछताछ, 


पकड़े गए सुमित के साथ मौजूद दो अन्य लोगों से भी उच्चाधिकारी कर रहे हैं पूछताछ, 


सुमित सिंह का बैकग्राउंड खंगाल रही है पुलिस,रामनगरी के सीसीटीवी के जरिए भी पकड़े गए आरोपियों के गतिविधियों को जा रहा है खंगाला, 


एटीएस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी और उच्चाधिकारी भी कर रहे हैं पूछताछ, 


25 मार्च को पकड़े गए अवैध असलहा के साथ काशी में भी किया था हवाई फायर,काशी में भी दर्ज है मुकदमा, 


बनारस के एक प्रतिष्ठित होटल में पकड़े गए तीनों युवक है कर्मचारी, पुलिस प्रत्येक बिंदु पर कर रही है बारीकी से जांच,


सुग्रीव किला के सामने से रामजन्मभूमि परिसर की तरफ अवैध असलहे के साथ प्रवेश कर गया था पकड़ा गया आरोपी।