फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर महिला डॉक्टर से ठगे लाखों रुपए
मंगलवार, 7 मई 2024
लखनऊ। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर महिला डॉक्टर से ठगे लाखों रुपए ।
केजीएमयू में तैनात महिला डॉक्टर से ठगी करने वाला गिरफ्तार ।
महिला डॉक्टर से की थी ठग ने 85 लाख रुपए की ठगी ।
साइबर क्राइम टीम ने सोमवार को ठग को किया गिरफ्तार ।
कार्गो में फर्जी पासपोर्ट व ड्रग्स की बात कह कर महिला डॉक्टर से की थी ठगी ।
महिला से ठग ने 85 लाख रुपए लेकर अलग-अलग खातों में किए थे ट्रांसफर ।
लखनऊ के केजीएमयू में कार्यरत एक महिला डॉक्टर से 85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने डॉक्टर को कस्टम और CBI अफसर बन डरा-धमकाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
मिली जानकारी के अनुसार IT कॉलेज के पास स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी डॉ. सौम्या गुप्ता केजीएमयू में कार्यरत हैं। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि 15 अप्रैल को उनके पास फोन आया। जिसमें कॉलर ने कहा कि वह दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से बोल रहा है। उसने बताया कि आपके नाम से एक कार्गो बुक किया गया है। जिसमें फर्जी पासपोर्ट व ड्रग्स है।
फिर उसने कहा कि कॉल CBI अधिकारी को स्थानांतरित की जा रही है। साथ ही कॉलर ने जेल भेजने आदि की धमकी दी। जाल में फंसाने के बाद कुल 85 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन के बाद आजमगढ़ मसौना निवासी देवाशीष राय को गिरफ्तार किया गया है। उसी ने ठगी को अंजाम दिया। देवाशीष MCA पास है।