एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- DM सूर्यपाल गंगवार ने मतदान को लेकर बैठक की, स्मृति उपवन में पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ मीटिंग, 19 मई को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए, EVM मशीनों को पोलिंग बूथों तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश, पोलिंग कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्था देने के निर्देश, रमाबाई मैदान में रखी जाएंगी ईवीएम मशीनें, स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.
➡लखनऊ-मंत्री JPS राठौर को 30 मई को सम्मानित किया जाएगा, सहकारिता रत्न पुरस्कार,11 लाख की धनराशि दी जाएगी, सहकारिता आंदोलन को ग्रामस्तर तक पहुंचाने में योगदान, 30 मई को इफ्को द्वारा किया जाएगा सम्मानित, नई दिल्ली में भव्य समारोह का किया जाएगा आयोजन.
➡अयोध्या-लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, हाईवे क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल, विधायक रामचंद्र यादव ने घायल को भेजवाया अस्पताल.
➡नोएडा-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, चौकी में आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, CP लक्ष्मी सिंह ने पूरी चौकी को सस्पेंड किया, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने FIR के निर्देश दिए, ACP, इंस्पेक्टर की भूमिका की भी जांच होगी, सीपी लक्ष्मी सिंह ने 3 दिन में रिपोर्ट तलब की, एसीपी हेमंत उपाध्याय की भूमिका की रिपोर्ट मांगी, SHO अरविंद कुमार की 3 दिन में जांच रिपोर्ट आएगी.
➡प्रयागराज -सहायक अध्यापकों की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, हेमवती नंदन बहुगुणा विद्यालय नेवादा ने दाखिल किया जवाब, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कमेटी के मैनेजर को दिया आदेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी दिया आदेश, याची 4 सहायक शिक्षकों के रुके वेतन के भुगतान का आदेश, ‘24 घंटे में सैलरी बिल जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजें’, हरिजन प्राइमरी पाठशाला सर्कुलर रोड प्रयागराज के हैं याची शिक्षक, मैनेजर ने 2 महीने की सैलरी की डिमांड की थी- याची, ‘सैलरी बिल पर हस्ताक्षर करने के बदले डिमांड की थी’, ‘मना करने पर सैलेरी बिल पर साइन करने से इंकार किया था’, 29 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई.
➡फतेहपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, अरविंद केजरीवाल के बयान पर किया पलटवार, केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई- सीएम योगी, जेल में उन्हें लगता था कि अब बाहर नहीं आना- CM, उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया- CM योगी, वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं - CM योगी, अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर बयान दिया था, केजरीवाल ने कहा था, BJP सत्ता में आई तो योगी जी को हटा देगी, आज CM योगी ने केजरीवाल को जवाब दिया.
➡झांसी -हॉस्टल में परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, जातिगत भेदभाव से परेशान है छात्रा, छात्रा हॉस्टल की छत से कूदी, वीडियो हुआ वायरल , भेल स्थित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण केंद्र की है छात्रा, रोजगार प्रशिक्षण लेने के लिए छात्रा ने लिया था एडमिशन, महिला टीचर व अन्य छात्राओं पर भेदभाव करने का आरोप, अनुसूचित जाति की होने पर भेदभाव करने का आरोप.
➡शामली -घर में घुसकर महिलाओं पर पीटने का वीडियो वायरल, दबंगों ने जमकर बरसाए महिलाओं पर लाठी-डंडे, थाने से चंद दूरी पर हुई जमकर मारपीट, घटना में कई महिलाएं गंभीर रूप से हुईं घायल, कैराना कस्बे का बताया गया वायरल वीडियो.
➡फतेहपुर-अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, प्रत्याशी नरेश उत्तम के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे, हमारे प्रत्याशी नरेश उत्तम एक नंबर पर रहेंगे- अखिलेश, साइकिल वाले फतेहपुर से फतेह होने जा रहे हैं- अखिलेश, ‘भाजपा के बड़े-बडे नेताओं की भाषा और उनके भाषण बदल गए’, ‘भारतीय जनता पार्टी चौथे चरण के बाद चारों खाने चित हो चुकी, बाकी तीन चरणों में भाजपा का सफाया होने जा रहा है- अखिलेश.
➡फतेहपुर-बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला भाजपा और सपा पर हमला, ‘मुफ्त राशन योजना से गरीबों का भला नहीं होने वाला’, फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं- मायावती, ‘बीजेपी के हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही है’, बीजेपी पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए- मायावती, सपा को आरक्षण का विरोधी बताते हुए वोट न देने की अपील की, मायावती प्रत्याशी मनीष सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंची थी.
➡अलीगढ़ -नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, भूसा डलवाने के बहाने अपने घर बुलाकर किया दुष्कर्म, परिजनों ने थाना टप्पल में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके की घटना.
➡सहारनपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता का शव घर में पड़ा मिला, परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी, देवबंद कोतवाली क्षेत्र के भटोल गांव का मामला.
➡हाथरस -मिड डे मील संचालक और NGO कर रहे मनमानी, मानकों को ताक पर रखकर बांटा जा रहा मिड डे मील, मेन्यू के अनुसार विद्यालयों में नहीं हो रहा वितरण, लगातार शिकायतें और लापरवाही सामने आ रही, मिड डे मील बांटने वाले NGO पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई, नगला रानी स्थित परिषदीय विद्यालय का मामला.
➡प्रतापगढ़ -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, विपक्ष के 5 प्रधानमंत्री हैं - पीएम मोदी, क्या 5 पीएम देश चलाएंगे - पीएम मोदी, विपक्षी गठबंधन में हर साल नया पीएम- पीएम मोदी, हमारा तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा- पीएम मोदी, 14 करोड़ परिवारों को पीने का पानी पहुंचाया - पीएम, क्या 10 साल पहले ऐसी कल्पना कर सकते थे- पीएम, ये हालात आपके वोट के कारण बदले हैं- पीएम मोदी, प्रतापगढ़ के नाम में प्रताप है, वीरों की धरती है- पीएम, विपक्ष सोचता है कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा- PM, कोई पूछे कि कैसे बनेगा, तो ये बोलते हैं खटाखट-खटाखट- PM, देश चलाना शहजादों का काम नहीं है - पीएम मोदी, हार के बाद, बलि का बकरा खोजा जाएगा- पीएम मोदी, दोनों शहजादे गर्मी की छुट्टी पर विदेश जाएंगे- पीएम, यहां देश में हम और आप रह जाएंगे - पीएम मोदी, मैं जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक कर दूंगा- पीएम, शहजादा अमेठी से गया, अब रायबरेली से भी जाएगा- पीएम, विपक्षी गठबंधन 4 जून के बाद खटाखट टूटेगा- पीएम मोदी, कांग्रेस 10 साल सत्ता से दूर रही, खजाना खाली है- पीएम मोदी, इनकी नजर हमारे देश के खजाने पर है - पीएम मोदी, सपा ने पिछड़ों के साथ विश्वासघात किया- पीएम मोदी, ‘ये लोग मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे’, ये लोग राम मंदिर में ताला लगा देंगे - पीएम मोदी, ये लोग रामलला को टेंट में बैठा देंगे - पीएम मोदी, लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसा होने नहीं देगा - पीएम मोदी
मोदी है तो विपक्ष के लिए नामुमकिन - पीएम मोदी, मोदी के रहते रामलला टेंट में नहीं जाएंगे - पीएम, कांग्रेस-सपा आपका पैसा अपने वोट बैंक को देंगे- पीएम.
➡बरेली-पत्नी ने पति पर लगाया किडनी बेचने का आरोप, पथरी के ऑपरेशन के बहाने निकाली किडनी, विरोध करने पर मारपीट कर निकाला घर से, पुलिस ने पीड़िता का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल , आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ली की घटना.
➡झांसी -बड़गांव पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार , बदमाश अवैध हथियार बेचने का काम करते थे , पुलिस शंकरगड़ गांव के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा , चार पिस्टल और ज़िंदा कारतूस बरामद किए.
➡रायबरेली-केशव प्रसाद मौर्य ने आज रायबरेली में की जनसभा, प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में की जनसभा, चुनावी जनसभा में इंडिया गठबंधन पर बोला हमला , यह भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है- केशव प्रसाद.
➡चंदौली -बेटी ने मां की धारदार हथियार की हत्या की, धारदार हथियार और पत्थर से कूचकर की हत्या, आरोपी बेटी को पुलिस ने लिया हिरासत में , विधवा मां व बेटी के बीच कई दिनों से चल रहा विवाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव , पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव की घटना.
➡अमेठी -कोटेदारों की मनमानी से परेशान ग्रामीण महिलाएं , ग्रामीण महिलाएं पहुंची एसडीएम कार्यालय अमेठी, एसडीएम न मिलने पर शिकायती पत्र स्टेनो को सौंपा, कोटेदार द्वारा 3 किलो राशन कम देने का आरोप, कोटेदार पर गाली-गलौज और मारपीट करने का भी आरोप, संग्रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के कनू ग्राम सभा का मामला.
➡दिल्ली-यूपी धर्मांतरण विरोधी कानून पर SC की टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान टिप्पणी की, कानून के कुछ प्रावधानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कुछ प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन कर सकते हैं- SC, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने सुप्रीम कोर्ट में टिप्पणी की.
➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का फैसला, चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का फैसला, VIP दर्शन की रोक को एक सप्ताह और बढ़ाया , अब 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर लगी रोक, अधिकारियों को फील्ड में जाने के CM ने निर्देश दिए.
➡देहरादून-सीएम धामी ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की, चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने समीक्षा की, सिफारिश लगाकर यात्रा में जाने वालों को रोकें- CM, नियम के अनुरुप यात्रा चलाएं अधिकारी- CM धामी, बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा की अनुमति नहीं- सीएम, सभी रूट के एंट्री प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग हो- CM, क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अधिकारी काम करें- सीएम, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, DGP अभिनव कुमार रहे मौजूद