-->
 तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन

तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन

 


साउथ सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आई है. तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन हो गया है. आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक्ट्रेस का निधन हो गया. हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकराई. ये हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ.