एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
लखनऊ- मायावती के संपर्क में आए स्वामी प्रसाद मौर्य,स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही थामेंगे बसपा का दामन,बसपा में पुराने नेताओं की वापसी को लेकर मायावती सॉफ्ट,स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही बसपा का दमन थामेंगे,अपने पुराने घर वापस लौटेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य,आखिरी चरण के चुनाव में बसपा से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
➡लखनऊ - तत्कालीन दारुलशफा चौकी इंचार्ज समेत 5 पर केस दर्ज, चोरी के आरोप में पुलिस ने महिला को दी थी थर्ड डिग्री,पुलिस की बर्बरता से महिला को खून से हुई थी लथपथ ,डर्थ डिग्री से महिला के शरीर में आयी थी एक दर्जन चोटें ,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,पीड़ित की हजरतगंज कोतवाली में नहीं दर्ज हुई थी रिपोर्ट, पीड़िता ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट.
➡लखनऊ - मोहनलालगंज सीएचसी के पास लगी आग, बाल महिला चिकित्सालय के पास जंगल में लगी आग , दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी, लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी के पास की घटना
➡औरैया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए वोट करना है-सीएम ,जो आपके सुख दुख में रहे वही सच्चा नेता है-सीएम ,सुब्रत पाठक जी को आपकी सेवा के लिए भेजा है-सीएम ,पूरे देश में दो ही प्रकार के स्वर गूंज रहे हैं-सीएम योगी,पूरे देश में एक ही स्वर,फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम,जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे यही स्वर गूंज रहा-सीएम ,सपा सरकार में अयोध्या में गोलियां चलती थीं-सीएम योगी ,कांग्रेस कहती थी राम तो हुए ही नहीं-सीएम योगी ,पीएम के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा-सीएम योगी , देश में अब कोई आतंकी घटनाएं नहीं होती है-सीएम ,किसी की हिम्मत नहीं की देश में विस्फोट कर दे-सीएम ,समाजवादी पार्टी ने आतंकियों के मुकदमें वापस लिये-CM ,सपा सरकार में आए दिन दंगे होते थे-सीएम योगी ,माफियाओं के राम नाम सत्य की यात्रा निकल गई-सीएम.
➡मैनपुरी- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन ,सभी कार्यकर्ताओं का आभार-अखिलेश यादव ,ये संविधान मंथन का चुनाव है-अखिलेश यादव ,ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं-अखिलेश ,ये लोग संविधान रक्षक नहीं भक्षक हैं-अखिलेश यादव ,बीजेपी को जनता के दुख दर्द से लेना देना नहीं-अखिलेश,बीजेपी का हर वादा झूठा निकला-अखिलेश यादव ,किसानों की आय दोगुनी का वादा झूठा निकला-अखिलेश ,किसानों की फसल का सही दाम नहीं मिलता है-अखिलेश ,ये सरकार में किसान दुखी है - अखिलेश यादव ,सरकार ने तीन काले कान पास किये-अखिलेश यादव ,किसानों के विरोध के बाद काले कानून वापस लिये-अखिलेश ,सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया-अखिलेश ,किसानों का लाखों का ही कर्ज नहीं माफ किया- अखिलेश यादव , सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे-अखिलेश यादव.
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,एक वक्त था जब कांग्रेस पार्टी ने कहा-स्मृति ईरानी,दिल्ली से 1 रुपये चलता है तो गांव में 10 पैसे पहुंचता है-स्मृति,कांग्रेस ने माना की कांग्रेस के दलाल खा जाते थे-स्मृति ईरानी ,मोदी ने इसी लिए गरीब का पैसा गरीब के खाते में पहुंचाया-स्मृति ,मोदी ने बैंकों को आदेश दिया कि गरीब का खाता खुले-स्मृति,इसके बाद अमेठी में अकेले 10 लाख खाते खुले-स्मृति ईरानी,कांग्रेस ने इतने दिनों राज किया कोई खाता नहीं खोले गए-स्मृति ,कोविड में गरीब महिलाओं के खाते में पैसा भेजा गया-स्मृति आज , किसान को खाते में पैसा 6 हजार रुपये जाता है-स्मृति ,कांग्रेस की सरकार रही लेकिन क्या पैसा खाते में गया-स्मृति
➡अम्बेडकरनगर- अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल पर कार्रवाई ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई ,जेपी हॉस्पिटल और विकास ऑर्थो सेंटर सील ,हॉस्पिटल के संचालकों पर दर्ज हुआ मुकदमा ,डॉ. उदय चंद यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ केस ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई , जहांगीर गंज के नारियांव में संचालित था हॉस्पिटल
➡कन्नौज - बुजुर्ग, दिव्यांग वोटरों के घर पहुंची पोलिंग पार्टियां, बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर से ही डाल रहे वोट,तीनों विधानसभा के लिये लगी 18 पोलिंग पार्टियां ,विकल्प चुनने के बाद 384 मतदाता घर से करेंगे वोटिंग , आज से निकली पोलिंग पार्टियां सोमवार तक डलवाएंगी वोट
➡संभल- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान,सरकार ने गरीबों के सम्मान की लड़ाई लड़ी- जयंत,लाभार्थियों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा- जयंत ,आप सभी लोग NDA सरकार का समर्थन करें- जयंत
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी ने स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की,दिल्ली,हरियाणा के लिए स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की ,लिस्ट में अरविंद केजरीवाल,सुनीता केजरीवाल का नाम, मनीष सिसोदिया भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में
➡दिल्ली- अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में हुए शामिल, दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिया था , इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह बीजेपी में शामिल
➡चमोली- चमोली के जंगलों की आग बद्रीनाथ हाईवे तक पहुंची,केदारनाथ, बद्रीनाथ व अलकनंदा वन प्रभाग में लगी है आग ,हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को भी खतरा ,आग लगने से पूरे जनपद में धुंध छाया हुआ है , चमोली में दो सप्ताह से जंगलों में आग लगी हुई है
➡कर्नाटक- एसआईटी की हिरासत में एचडी रेवन्ना,अपहरण केस में एसआईटी की हिरासत में रेवन्ना,कर्नाटक सेक्सकांड में भी आरोपी हैं एचडी रेवन्ना,एचडी रेवन्ना को एसआईटी कस्टडी ,जेडीएस के विधायक हैं एचडी रेवन्ना,अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद हिरासत में,एचडी रेवन्ना को एक दिन की एसआईटी कस्टडी.