एक क्लिक में पढ़े पूरे दिन भर की बड़ी खबरें, अपराधनामा के साथ
जालौन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, इस पावन धरा को कोटि कोट नमन- सीएम‘जालौन,उरई वासियों का हृदय से अभिनंदन’, ‘सपा-बसपा ने बुंदेलखंड में विकास नहीं किया’, इस क्षेत्र के विकास को बाधित किया था-सीएम, यहां का नौजवान पलायन कर रहा था- सीएम, 10 साल में बुंदेलखंड में फोरलेन कनेक्टिविटी-CM, ‘हर घर नल की योजना धरातल पर दिख रही है’, ‘बुंदेलखंड में नया औद्योगिक क्षेत्र बसाने जा रहे हैं’, बुंदेलखंड के नौजवानों को यही रोजगार मिलेगा-CM, 10 साल में मोदी जी ने कायाकल्प किया- सीएम, देश हित में अभूतपूर्व फैसले लिए गए-सीएम योगी, सर्व समाज को योजनाओं का लाभ मिला- सीएम, हर वर्ग का विकास हो रहा है- सीएम योगी, रामद्रोही हमेशा पराजित हुआ है- सीएम योगी, मोदी जी कृष्ण की भूमिका में खड़े है- सीएम योगी
हमारे साथ राम भक्तों की फौज है- सीएम योगी, अयोध्या में 2005 में हमला हुआ था- सीएम योगी, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है-सीएम , देश में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी-सीएम योगी, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है- सीएम योगी, अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है- सीएम.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,यूपी में कांग्रेस का सफाया है - सीएम योगी ,सपा, कांग्रेस ने बंटवारे की राजनीति की- सीएम ,इन लोगों ने जाति, धर्म के आधार पर बांटा - सीएम ,कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी- सीएम कांग्रेस देश में नफरत फैला रही ,है - सीएम योगी ,जनता ने कांग्रेस को खारिज किया - सीएम योगी विपक्षी गठबंधन रामविरोधी, आरक्षण विरोधी- सीएम, ये सरकार में आए तो शरारत करेंगे - सीएम योगी, ये लोग औरंगजेब का जजिया कर लगाएंगे - सीएम.
➡लखनऊ-महाराष्ट्र में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत मामला, नगर निगम ने अवैध होर्डिंग को लेकर नोटिस जारी किए, शहर में लगी अवैध होर्डिंग को लेकर जारी की नोटिस, प्राइवेट प्रॉपर्टी पर अवैध होर्डिंग के खिलाफ चलेगा अभियान, निजी प्रॉपर्टी पर लगी होर्डिंग को अवैध घोषित किया.
➡इटावा-ट्रेन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, ट्रैक पार करते वक्त चपेट में आया था किसान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई, भर्थना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढेरा रेलवे ट्रैक की घटना.
➡जालौन-बतासे के कारखाने में लगी भीषण आग, अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग, आग की चपेट में आकर कारखाना जलकर राख, आग लगने से लाखों रुपये का हुआ नुकसान, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, उरई नगर के श्याम नगर का मामला.
➡प्रयागराज -भाजपा विधायक हार्दिक पटेल का बयान, देश में तीसरी बार एनडीए की बनेगी सरकार- हार्दिक , इंडिया गठबंधन हताश और निराश है- हार्दिक पटेल, देश की जनता ने मन बना लिया है- हार्दिक पटेल, नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है- हार्दिक पीएम के नेतृत्व में विकास, सुरक्षा के कार्य हुए हैं- हार्दिक , बीजेपी, सहयोगी दल 400 से ज्यादा सीटें जीत रहे- हार्दिक , यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी- हार्दिक , गुजरात में पाटीदारों के नेता है हार्दिक पटेल.
➡रायबरेली- प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया,ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर दुख जताया ,प्रियंका गांधी ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की , ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन.
➡हरियाणा- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभा,रोहतक बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार ,मोदी जी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे- धामी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास- धामी, देश जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-धामी, 2014 से पहले का भारत सबने देखा है- धामी, ‘जमीनी स्तर पर लोगों तक योजनाएं पहुंच रहीं’.
➡झांसी - रस बिहार के पास दुकान में लगी भीषण आग , 4 दुकानों से अधिक दुकानें आई आग की चपेट में,दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख ,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचना ,दमकल की गाड़ी व जवान आग बुझाने में लगे ,झांसी के सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र का मामला.
➡फ़िरोज़ाबाद -अवैध संबंध के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, युवक को गांव के लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा, युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल, थाना पचोखरा के गांव पमारी का मामला.
➡मैनपुरी- ट्रक ने स्टेशन रोड पर युवती को मारी टक्कर , मौके से भाग रहे ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, ट्रक हादसे में युवती और महिला की हुई मौत , भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,चालक हुआ फरार , शहर कोतवाली के करहल चौराहे की घटना.
➡महोबा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे महोबा, JP प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के लिए वोट की करेंगे अपील, डाक बंगला मैदान में हो रहा जनसभा का आयोजन.
➡रायबरेली- प्रियंका गांधी वाड्रा ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित,ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के उमरन में किया संबोधित ,नुक्कड़ सभा में हजारों लोगों की उमड़ी भीड़ , राहुल गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
➡रायबरेली-सपा के बागी विधायक मनोज पांडे का बयान, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं- मनोज, 17 मई को बीजेपी ज्वॉइन करेंगे मनोज पांडे-सूत्र, बागी विधायक मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल होंगे-सूत्र, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी ज्वॉइन कराएंगे-सूत्र
गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता, मनोज पांडे ने एक बड़ी जनसभा का आयोजन रखा है, आज रैली स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे मनोज पांडे], मनोज पांडे ने अपने समर्थकों से तैयारी करने को कहा , शाह पिछले हफ्ते मनोज पांडे के आवास पर भी गए थे.
➡महोबा- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं - सीएम ,बुंदेलखंड में पिछली सरकारों ने काम नहीं किया- सीएम ,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया - सीएम ,हर घर नल से जल योजना लागू की - सीएम योगी ,रामभक्त, राष्ट्रभक्त मोदी के समर्थक हैं- सीएम,यहां के युवा को नौकरी देने वाला बना देंगे- सीएम ,दुनियाभर के लोग यहां नौकरी मांगने आएंगे- सीएम ,पाकिस्तान से प्रेम है तो जाओ वहां - सीएम योगी ,कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के प्रेमी है- सीएम योगी ,कांग्रेसी कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम है- सीएम, आयुष्मान से गरीबों को इलाज मिल रहा - सीएम,गरीबों को आवास दिया, शौचालय दिया- सीएम योगी ,कांग्रेस-सपा आस्था से खिलवाड़ करते हैं- सीएम योगी ,सपा महासचिव कहते हैं राम मंदिर बेकार बना- सीएम ,कांग्रेसी नेता ने कहा,राममंदिर नहीं होना चाहिए था- CM, ‘भारत में राममंदिर नहीं होगा तो क्या इटली में होगा’,सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी - सीएम योगी , सपा वाले माफिया के घर मातम मनाने गए थे- सीएम.
➡प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर,दहेज के झूठे आरोपों पर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश ,शादी के समय दूल्हा-दुल्हन के उपहार की सूची रखें-HC ,जिससे शादी के बाद दहेज के झूठे आरोप न लगे सकें-HC ,ताकि तुच्छ मुकदमेबाजी से लोगों को बचाया जा सके-HC , 23 मई को मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगी.
➡एटा- सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत,साइकिल सवार को रौंदते हुए कार पेड़ से टकराई ,कार पलटने से कार चालक की भी हुई मौत ,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा , नयागांव क्षेत्र के अलीपुर अकबरपुर मार्ग की घटना.
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी का बयान,48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है-शाजिया इल्मी ,स्वाति मालीवाल कहां है? - शाजिया इल्मी ,ये कैसा संज्ञान,कोई FIR दर्ज नहीं किया गया है-शाजिया , शीशमहल में महिला सुरक्षित नहीं हैं- शाजिया इल्मी.
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी का बयान,48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है-शाजिया इल्मी ,स्वाति मालीवाल कहां है? - शाजिया इल्मी ,ये कैसा संज्ञान,कोई FIR दर्ज नहीं किया गया है-शाजिया , शीशमहल में महिला सुरक्षित नहीं हैं- शाजिया इल्मी.
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट,‘झूठ की फैक्ट्री’ से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला-राहुल ,भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले-राहुल ,एक बार फिर कह रहा हूं - राहुल गांधी ,4 जून के बाद नरेंद्र मोदी PM नहीं रहेंगे-राहुल ,‘देश के हर कोने में INDIA की आंधी चल रही है’