-->
गर्मी में विद्युत सप्लाई में हुए बेतहाशा लोड वृद्धि की वजह से हो रहे विद्युत व्यावधान को ध्यान में रखते हुए विभाग की आम नागरिकों से अपील

गर्मी में विद्युत सप्लाई में हुए बेतहाशा लोड वृद्धि की वजह से हो रहे विद्युत व्यावधान को ध्यान में रखते हुए विभाग की आम नागरिकों से अपील



गर्मी में विद्युत सप्लाई में हुए बेतहाशा लोड वृद्धि की वजह से हो रहे विद्युत व्यावधान को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग की आप आम नागरिकों से अपील करता हैं


1. अपने घर में सभी विद्युत उपकरण एक साथ ना चलाये


2. PTW/सिंचाई हेतु मोटर  पीक आवर्स (शाम 6.00बजे से रात्रि 12.00 बजे के मध्य) में न चलाए।                   


3. पानी की मोटर, प्रेस, वाशिंग मशीन और अन्य भारी लोड सुबह पांच बजे से सुबह  11 बजे तक चलाये


4. शाम को 6:00Pm - 11:00pm फ़्रीज़ बंद रखें


5. शाम को 6:00Pm - 12:00pm तक अपने घर में लगे AC को लगातार ना चलाकर आधा आधा घंटे के अंतराल में चलाये।


6. अपने स्वथ्य के बिना परवाह किए प्रचंड गर्मी 47° में विद्युत कर्मी आप सभी के सेवा में तत्परता से हर समय जूठे है। उनका सहयोग प्रदान करे। किसी तरह से हताश न करे।


7. लंबे समय तक विद्युत व्याधान से बचाने तथा विद्युत उपकरण को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए किए जा रहे रोस्टिंग में सहयोग दे।


भीषण गर्मी में सिस्टम ओवरलोड होने की वजह से विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं चल पा रही हैं व बार बार सिस्टम ट्रिप मार रह है ।

अतः आप सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है इसपे ध्यान दे ।