उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भाग के तापमान में मामूली वृद्धि तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की गिरावट
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भाग के तापमान में मामूली वृद्धि तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की गिरावट के फलस्वरूप राज्य के दोनों मौसम उपप्रभागों में कई स्थानों पर लू से भीषण लू एवं कहीं-कहीं जारी गर्म रात्रि की स्थितियों ने राज्य में पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
प्रयागराज, कानपुर (शहर), फुर्सतगंज (अमेठी) और सुल्तानपुर स्टेशनों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज मई महीने का सर्वकालिक उच्चतम तापमान दर्ज किया है। इसी क्रम में फुर्सतगंज ने जहाँ अपने प्रेक्षण इतिहास का सर्वकालिक उच्चतम तापमान दर्ज किया वहीँ प्रयागराज ने पिछले सर्वकालिक उच्चतम तापमान की बराबरी की।
आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने से बादलों की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं संभावित बारिश के कारण तापमान में संभावित क्रमिक गिरावट के परिणामस्वरूप, पिछले कई दिनों से जारी भीषण लू की परिस्थितयों में 30 मई से क्रमिक सुधार होने से फ़िलहाल 01 जून से प्रदेश को लू से निजात मिलने की सम्भावना है।