चंद्रिका देवी कठवारा गांव के विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान
लखनऊ। चंद्रिका देवी कठवारा गांव के विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा कर्मी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान,
10/5/24 को चंद्रिका देवी कठवारा विद्युत उपकेंद्र से अहिबरनपुर उपकेंद्र में हुआ था स्थानांतरण।
लगातार संविदा कर्मी गुलाब अधिकारियों के लग रहा था चक्कर की रुक सके स्थानांतरण।
कल चंद्रिका देवी कठवारा विद्युत उपकेंद्र के जेई अजय कुमार व एस एस ओ, सहित अन्य विद्युत कर्मचारियों ने संविदा कर्मी गुलाब के घर में मारा था छापा, पकड़ी गई थी विद्युत चोरी...जेई उखाड़ ले गए थे मीटर।
इस वजह से विद्युत संविदा कर्मी गुलाब ने नंदना क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे खुद कर दी अपनी जान।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार के लोगों ने कहा संविदा कर्मी कई दिनों से स्थानांतरण होने की वजह से परेशान और जेई व अन्य विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ थाने में दर्ज करेंगे शिकायत।
मामला-बीकेटी थाना क्षेत्र के नंदन क्रॉसिंग के पास रेल के आगे कूद कर चंद्रिका देवी कठवारा उप केंद्र संविदा कर्मी ने दी अपनी जान।