महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाकर Live फीड देखने वाले महंत मुकेश गोस्वामी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला
गाजियाबाद। महिलाओं के चेंजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाकर Live फीड देखने वाले महंत मुकेश गोस्वामी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला।
महंत ने गंगनहर किनारे 10–12 अस्थाई दुकान सिंचाई विभाग की जमीन पर खुलवा रखी थी। महंत फरार है, तलाश जारी है। मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम के CCTV से पुलिस को करीब 320 महिलाओं के क्लिप्स मिले हैं। ये डेटा सिर्फ 5 दिन का है, बाकी डेटा गायब है। महंत मुकेश गोस्वामी फरार है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आई है जहां मुरादनगर स्थित छोटी गंगा नामक धार्मिक स्थल पर लेडिस चेंजिंग केबिन में एक महिला द्वारा कपड़े चेंज करते समय चेंजिंग केबिन के ऊपर सीसीटीवी कैमरा दिखाई दिया महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो द्वार में 200 से अधिक आपत्तिजनक क्लिप पाई गईं।
आपको बता दें कि मुरादनगर स्थित छोटी गंगा घाट के शनि मंदिर के बाहर महिला चेंजिंग रूम के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी बात तो यह है कि इस कैमरे की लाइव फीड मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर भी थी महिला द्वारा पुलिस को दी गई एफआईआर में आरोप है कि महंत चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते हुए देखता था। जांच में पुलिस को डीवीआर से महिलाओं के कपड़े बदलने की सैकड़ों क्लिपें भी मिली हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी और उसकी डीवीआर को कब्जे में ले लिया है।
महिला की शिकायत पर आरोपी महंत के खिलाफ थाना मुरादनगर में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि आरोपी महंत फरार चल रहा है और पुलिस जोर शोर से उसकी तलाश में जुटी है।
डीसीपी विवेक चंद यादव नई जानकारी देते हुए बताया है कि एक महिला की शिकायत पर 23 मई को मुरादनगर थाने में महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महंत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। अब तक की पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि महंत के खिलाफ एक मेरठ में और तीन मुकदमे गाजियाबाद में दर्ज हैं और यह भी ज्ञात हुआ है कि क़रीब एक दशक पहले महंत और उनकी पत्नी जेल में थे। बहरहाल महंत के खिलाफ भादवि की धारा 354, 354 ( ग), 504, और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मुरादनगर में बहने वाली गंगनहर को लोगों द्वारा छोटा हरिद्वार भी कहा जाता हैं इसी नहर के किनारे पर एक शनि मंदिर भी बना हुआ है।
स्नान के बाद महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए एक चेंजिंग रूम शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर स्थित है। मुरादनगर इलाके के एक गांव की महिला 21 मई को अपनी 14 साल की बेटी के साथ कपड़े बदलने के दौरान चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ दिखाई दिया महिला का आरोप है कि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी इस कैमरे की फीड अपने मोबाइल में लेकर महिलाओं के कपड़े बदलने का नजारा देखते रहते थे ।
महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच करने चेंजिंग रूम पर पहुंची। जांच में पता चला कि सीसीटीवी चेंजिंग रूम के ठीक ऊपर लगा था और उसका फोकस चेंजिंग रूम पर ही था। पुलिस जांच में डीवीआर से 5 दिन की रिकॉर्डिंग मिली है, उसमें आपत्तिजनक वीडियो मिला है। महंत के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें भी लाइव फीड मिली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंचाई विभाग ने भी महंत पर शिकंजा कस दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुरादनगर नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन है। इस जमीन पर महंत मुकेश गोस्वामी ने कब्जा कर रखा है और यहां अवैध कब्जा करते हुए 10-11 अस्थाई दुकानें बना ली थीं हालांकि सिंचाई विभाग ने महंत को यह जमीन खाली करने का नोटिस दिया, लेकिन महंत ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए सिंचाई विभाग ने 24 में शुक्रवार की शाम को इनमें से कई दुकानों को बुलडोजर से घिरा कर ध्वस्त कर दिया।