मुरादाबाद - CL गुप्ता ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी.
जाने-माने पीतल कारोबारी हैं सीएल गुप्ता ग्रुप,ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल, अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री में रेड,दर्जनों गाड़ियों के साथ आई है सैकड़ों अधिकारियों की टीम,इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर आये हैं अधिकारी,टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद,किसी को नहीं जाने दिया जा रहा अंदर। यूपी की पीतल नगर मुरादाबाद में एक बड़े कारोबारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड (IT Raid) की है। सीएल गुप्ता पीतल के बड़े कारोबारी हैं। सीएल गुप्ता ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और अमरोहा स्थित पीतल की फैक्ट्री में रेड चल रही है. कई गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची है। गाड़ियों पर चकमा देने के लिए इलेक्शन ड्यूटी भी लिखा हुआ है। साथ में केंद्रीय बल भी है। जानकारी के अनुसार सीएल गुप्ता ग्रुप के प्रभात मार्केट स्थित आवास, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, अमरोहा में सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फैक्ट्री, सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। इन ठिकानों पर न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है।