-->
 उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP प्रशांत कुमार जी पहुँचे जेल मुख्यालय

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया DGP प्रशांत कुमार जी पहुँचे जेल मुख्यालय



 डीजीपी IPS प्रशांत कुमार ने लखनऊ स्थित जेल मुख्यालय में नवागत DG जेल IPS पी.वी. रामशास्त्री से मुलाकात किया दोनों सीनियर पुलिस अफसरों ने पुलिस और जेल विभागों के बीच बेहतर तालमेल, तकनीकी सुधार और बेहतर संकट प्रबंधन के लिए मजबूत रणनीति विकसित करने पर चर्चा किया


ज्ञात हो,-  बीते 7 मई को ही डीजी जेल IPS एसएन साबत को हटा दिया गया है।


उनकी जगह IPS पीवी रामशास्त्री उत्तर प्रदेश के नए डीजी जेल बनाया था